Advertisement

न्यू ईयर सेल‍िब्रेशन शुरू, फैमिली संग हॉलिडे पर बॉलीवुड सेलेब्स

बॉलीवुड स्टार्स इन द‍िनों क्र‍िसमस के बाद नए साल की प्लान‍िंग में ब‍िजी है. सेल‍िब्रेशन के ल‍िए कई स्टार्स इन द‍िनों व‍िदेश में हॉलिडे मना रहे हैं. स्टार्स ने सोशल मीडि‍या अकाउंट पर कई तस्वीर शेयर की हैं.

फैमिली संग शि‍ल्पा शेट्टी Photo/ इंस्टाग्राम फैमिली संग शि‍ल्पा शेट्टी Photo/ इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST

बॉलीवुड स्टार्स इन द‍िनों क्र‍िसमस के बाद नए साल की प्लान‍िंग में ब‍िजी है. सेल‍िब्रेशन के ल‍िए कई स्टार्स इन द‍िनों व‍िदेश में हॉलिडे मना रहे हैं. स्टार्स ने सोशल मीडि‍या अकाउंट पर कई तस्वीर शेयर की हैं. अजय देवगन फैमिली के साथ थाईलैंड गए हुए हैं, उन्होंने सोशल मीड‍िया पर एक खास तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में पूल में एंजॉय करते हुए अजय देवगन फैमिली के साथ नजर आ रहे हैं.

Advertisement

श‍िल्पा शेट्टी इन द‍िनों लंदन में हैं, उन्होंने फैमिली के साथ अपनी कई तस्वीरें पोस्ट की हैं. जल्द ही श‍िल्पा अपने डांस रि‍यल‍िटी शो में नजर आने वाली हैं. करीना कपूर भी इन द‍िनों तैमूर और सैफ अली खान के साथ लंदन में हॉलिडे एंजॉय कर रही हैं. इसके पहले तैमूर के बर्थडे पर करीना-सैफ केपटाउन में नजर आए थे. तैमूर की एक तस्वीर सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही है, इसमें वो साइकिल पर बैठे नजर आ रहे हैं.

पर‍िणीत‍ि चोपड़ा भी लंदन में हॉलिडे मना रही हैं. इन द‍िनों पर‍िणीत‍ि अपनी अपकम‍िंग फिल्म केसरी की तैयारी में ब‍िजी हैं. इस फिल्म में उनके अपोज‍िट अक्षय कुमार नजर आने वाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement