
जहां पूरे भारत में कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है वहीं देश के तमाम पुलिसकर्मी अपनी जान दांव पर लगाकर लोगों की हिफाजत करने में लगे हुए हैं. पुलिस देशभर में कानून का पालन करवाने और लोगों का ध्यान रखने में मदद कर रही है. ऐसे में आम जनता सहित बॉलीवुड के सितारे भी उनका अभिनन्दन कर रहे हैं.
खास बात ये है कि इस मुश्किल की घड़ी में भी पुलिस मजाक करने से पीछे नहीं हट रही है. हाल ही में बॉलीवुड के स्टार्स ने मुंबई पुलिस को शुक्रिया कहा. इसके जवाब में पुलिस की तरफ से ट्विटर पर काफी फिल्मी और मजेदार जवाब आए, जिन्हें देखकर आप भी खुश हो जाएंगे.
मजेदार मुंबई पुलिस
शाहिद कपूर ने पुलिस के लिए ट्वीट किया, जिसका जवाब कुछ ऐसा था- मुंबईवाले इस समय हमें जो सबसे ज्यादा 'शानदार' सपोर्ट दे सकते हैं, वो है घर पर रहना. और तब तक प्लान बनाओ 'जब वी मीट' तो आप क्या करोगे. #lockdown #TakingOnCorona.'
वहीं अर्जुन कपूर के ट्वीट का जवाब देते हुए पुलिस ने लिखा, 'हम मुंबई को कोरोना से बचाने में सुरक्षा को 'हाफ' नहीं रख रहे हैं. एक शहर जिसमें लाखों 'इश्कजादे' उसके प्यार में जी रहे हैं.'
इसके अलावा मुंबई पुलिस ने आलिया भट्ट, अजय देवगन, सुनील शेट्टी और अभिषेक बच्चन के ट्वीट के भी मजेदार जवाब दिए. बता दें कि मुंबई पुलिस के ट्विटर अकाउंट के चर्चे कई बार होते आए हैं. वे कानून का पालन करने के साथ-साथ कभी भी लोगों को हंसाने का मौका नहीं छोड़ते.