Advertisement

फिल्म 'शिवाय' में अजय देवगन गाएंगे गाना

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन का ड्रीम प्रोजेक्ट 'शिवाय' का फर्स्ट लुक ने आपको काफी आकर्ष‍ित किया होगा. इस फिल्म में बेहतरीन किरदार में नजर आएंगे.

अजय देवगन अजय देवगन
दीपिका शर्मा/आर जे आलोक
  • मुंबई,
  • 02 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

खुद की होम प्रोडक्शन में बन रही फिल्म 'शिवाय' में अब फिल्म के डायरेक्टर और एक्टर अजय देवगन गाना गाते हुए नजर आएंगे.

अंग्रेजी अखबार मुंबई मिरर से बात करते हुए फिल्म 'शिवाय' के म्यूजिक डायरेक्टर मिथुन ने कहा, 'मैंने अजय देवगन के बुल्गारिया जाने से पहले बातचीत की थी, अजय को संगीत की अच्छी परख है और उन्हें गाने का कांसेप्ट पसंद आया और गाने के लिए तैयार हो गए.'

Advertisement

फिल्म के सही संगीत के लिए की बहुत मेहनत
मिथुन इस फिल्म के म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर पर काम कर रहे हैं. मिथुन ने यह भी कहा, 'फिल्म भगवान शिव से प्रेरित है, इसलिए इस गाने में अलग तरह के पावर की जरूरत थी, जिसके लिए मैं अजय देवगन के अलावा और किसी के बारे में सोच नहीं सकता था. हमने फिल्म के सही संगीत के लिए बहुत सारी मेहनत की है. मैंने पिछले 10 सालों में इस तरह का संगीत नहीं दिया.'

'मेरा और अजय के बीच बहुत अच्छा समीकरण'
मिथुन इस फिल्म में अजय के अलावा इंटरनेशनल स्तर के सिंगर्स से भी गाना गाने को कहेंगे. मिथुन ने बताया, 'अजय और मेरे बीच एक अच्छा समीकरण है और यही कारण है कि वो इस गाने को गाने के लिए तैयार हुए. अजय अपने इस प्रोजेक्ट के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हैं और इसकी बेहतरी के लिए वो सबकुछ करने के लिए तैयार हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement