Advertisement

UP: अजय कुमार लल्लू ने कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष का पदभार संभाला

कांग्रेस को मजबूत करने के लिए पार्टी ने कमर कस ली है. इस कड़ी के तहत नए पदाधिकारियों के बनाए जाने के बाद पार्टी के नए अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू आने वाले दिन में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.

राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 11 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 10:21 PM IST

  • कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया भव्य तरीके से स्वागत
  • पार्टी का संगठन मजबूत करने की रणनीति करेंगे तय

कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने लखनऊ में आकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है. अजय कुमार लल्लू शुक्रवार सुबह अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार राजधानी लखनऊ पहुंचे. उन्होंने सादगी का परिचय देते हुए बस से सफर किया.

भव्य तरीके से हुआ स्वागत

Advertisement

राजधानी में उनका स्वागत कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भव्य तरीके से किया. लखनऊ के पॉलिटेक्निक चौराहे से जुलूस शुरू करके अजय कुमार लल्लू को पार्टी कार्यालय लाया गया, जहां पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया. अजय कुमार लल्लू लखनऊ में पदभार संभालने के लिए गोरखपुर से बस द्वारा लखनऊ आए थे.

अजय कुमार ने कहा, 'वह जमीनी स्तर के नेता है और पार्टी को प्रदेश में मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर से काम करेंगे. उन्हें लोगों के बीच का अच्छा खासा कई सालों का अनुभव है और उस अनुभव का प्रयोग पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के लिए करेंगे.' अजय कुमार लल्लू ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत सोनिया और राहुल का भी धन्यवाद दिया और कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में पार्टी को मजबूत करने की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी.

Advertisement

कांग्रेस पार्टी ने कसी कमर

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस को मजबूत करने के लिए पार्टी ने कमर कस ली है. इस कड़ी के तहत नए पदाधिकारियों के बनाए जाने के बाद पार्टी के नए अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू आने वाले दिन में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में पार्टी का संगठन मजबूत करने के बारे में रणनीति तय करेंगे. इसके बाद आने वाली 14 अक्टूबर को अजय कुमार लल्लू समेत पार्टी पदाधिकारियों की सोनिया और प्रियंका गांधी के साथ भी मुलाकात होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement