Advertisement

विज्ञापन की रकम से दिल्ली में बने अस्पताल: अजय माकन

कांग्रेस पार्टी ने आम आदमी पार्टी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि केजरीवाल सरकार की सरकारी निर्माण में बचत करने की सभी बातें गलत हैं. अजमय माकन ने कहा कि सीएजी ने भी केजरीवाल सरकार की गलतबयानी को माना है, फ्लाईओवर में 350 करोड़ बचाने के दावे को सीएनजी ने गलत माना है.

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन
मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:02 AM IST

कांग्रेस पार्टी ने आम आदमी पार्टी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि केजरीवाल सरकार की सरकारी निर्माण में बचत करने की सभी बातें गलत हैं. अजमय माकन ने कहा कि सीएजी ने भी केजरीवाल सरकार की गलतबयानी को माना है, फ्लाईओवर में 350 करोड़ बचाने के दावे को सीएनजी ने गलत माना है.

माकन ने कहा कि दिल्ली की जनता के टैक्स के पैसों को ये लोग आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार में इस्तेमाल कर रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि हमने उपराज्यपाल से भी समय मांगा है, इस बात को हम एलजी के सामने रखेंगे. विज्ञापन बजट का 85 फीसदी पैसा आउटस्टेशन विज्ञापनों में खर्च किया गया है.

Advertisement

माकन ने कहा कि दिल्ली की जनता के पैसों को गलतबयानी में खर्च किया गया है. यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है आम आदमी पार्टी इस खर्च को उठाये. हम मांग करते हैं कि आम आदमी पार्टी इस पैसे को दिल्ली सरकार के फंड में जमा कराये और इस खर्च से 16-17 अस्पताल बनें ताकि दिल्ली की चरमराई स्वास्थ्य सेवा ठीक हो सके. माकन ने मांग की कि आम आदमी पार्टी इस पैसे को दिल्ली सरकार के बजट में जमा कराये.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement