Advertisement

कांग्रेस ने लगाया दिल्ली के खाद्य मंत्री इमरान हुसैन के भाई पर घूस मांगने का आरोप

कांग्रेस ने एक बार फिर से दिल्ली की केजरीवाल सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने दिल्ली सरकार के खाद्य और पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन के स्टिंग ऑपरेशन की फुटेज जारी की है.

इमरान हुसैन का स्टिंग जारी इमरान हुसैन का स्टिंग जारी
मोनिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल सरकार के खिलाफ खुलासे किए. माकन ने खाद्य और पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. साथ ही एक स्टिंग ऑपरेशन की वीडियो भी जारी की.

माकन ने कहा कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. माकन ने सुबह ही ट्वीट करके जानकारी दी थी कि वो शाम को 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मंत्रियों की ईमानदारी का मफलर उतारेंगे. उन्होंने सरकार की पोल खोलने की बात कही थी.

Advertisement

इमरान हुसैन के इस्तीफे की मांग
माकन ने इमरान के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि 'यूपीए के हमारे मंत्री से ऐसे ही आरोप पर इस्तीफा ले लिया गया था. एक ही अपराध के लिए दोहरे मापदंड नहीं होने चाहिए.'

CBI से करेंगे शिकायत
कांग्रेस ने इमरान हुसैन के भाई के स्टिंग की भी ऑडियो क्लिप जारी की है. अजय माकन ने कहा कि वे मंत्री के खिलाफ जांच एजेंसी सीबीआई से शिकायत करेंगे और इस मामले की जांच की मांग की जाएगी. माकन ने कहा कि यह स्टिंग मुख्यमंत्री केजरीवाल को भी भेजेंगे, ताकि वह अपने मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करें.

ऑडियो क्लिप में क्या
माकन ने बताया कि ऑडियो क्लिप में एरिया जेई हम्माद और मंत्री इमरान के भाई की बातचीत है. वह कासिम नाम के शख्स से इमरान का नाम लेकर पैसे की मांग कर रहा है. यह सब इस ऑडियो में साफ सुना जा सकता है. माकन ने एक वीडियो स्टिंग का भी दावा किया है.

Advertisement

ये स्टिंग ऑपरेशन केजरीवाल और उनकी सरकार के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी कर सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement