Advertisement

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में जिंबाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया रवाना

10 जुलाई से शुरू होने वाली जिंबाब्वे सीरीज के लिए टीम इंडिया मंगलवार सुबह मुंबई से रवाना हो गई. जिंबाब्वे दौरे के लिए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को आराम दिया गया है. इन दोनों की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभाल रहे हैं.

जिंबाब्वे दौरे के लिए तैयार टीम इंडिया जिंबाब्वे दौरे के लिए तैयार टीम इंडिया
aajtak.in
  • मुंबई/नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST

10 जुलाई से शुरू होने वाली जिंबाब्वे सीरीज के लिए टीम इंडिया मंगलवार सुबह मुंबई से रवाना हो गई. जिंबाब्वे दौरे के लिए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को आराम दिया गया है. इन दोनों की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभाल रहे हैं.

हरभजन सिंह को भी जिंबाब्वे दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है. जिंबाब्वे में टीम इंडिया को 3 वनडे मैच और 2 टी-20 मैच खेलने हैं. इससे पहले सोमवार को टीम इंडिया को बड़ा झटका तब लगा था जब स्पिनर कर्ण शर्मा को इस सीरीज से बाहर कर दिया गया.

Advertisement

उंगली में चोट के चलते कर्ण को जिंबाब्वे दौरे से बाहर किया गया. उनकी जगह कोई और खिलाड़ी नहीं लेगा.

जिंबाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है:
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मुरली विजय, अंबाती रायडु, मनोज तिवारी, रॉबिन उथप्पा, मनीष पांडे, हरभजन सिंह, अक्षर पटेल, केदार जाधव, धवल कुलकर्णी, स्टुअर्ट बिन्नी, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा और संदीप शर्मा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement