Advertisement

बिजली कटौती के कारण बढ़ रही है जनसंख्या: अजित पवार

सभी नेता जनता के बीच में अपनी पहचान बनाने के लिए कई काम करते हैं लेकिन महाराष्‍ट्र उप मुख्यमंत्री अजित पवार बयान देते हैं. और बयान भी ऐसे-ऐसे कि लोग महीनों-सालों तक ना भूल पाएं. सूखे से त्रस्‍त महाराष्‍ट्र की जनता को अजित पवार ने कहा कि पॉवर कट के कारण ही हमारी जनसंख्या बढ़ती जा रही है.

अजित पवार अजित पवार
आज तक वेब ब्‍यूरो
  • नई दिल्‍ली,
  • 08 अप्रैल 2013,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST

सभी नेता जनता के बीच में अपनी पहचान बनाने के लिए कई काम करते हैं लेकिन महाराष्‍ट्र उप मुख्यमंत्री अजित पवार बयान देते हैं. और बयान भी ऐसे-ऐसे कि लोग महीनों-सालों तक ना भूल पाएं. सूखे को लेकर उनके विवादास्पद बयान पर बवाल अभी थमा भी नहीं है कि उनकी जुबान से एक और आपत्तिजनक बयान बाहर आया है. अजित पवार ने कहा कि पॉवर कट जनसंख्या बढ़ने का सबसे बड़ा कारण है.

Advertisement

अजित पवार ने कहा कि रात में बिजली जाने से लोगों के पास कोई काम नहीं और लोग बच्चे पैदा कर रहे हैं. यानी एक तरह से अजीत पवार ने सारी मर्यादाओं को ताक पर रख दिया.

अजित पवार रविवार को पुणे के इंदापुर तालुका में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. अजित पवार ने कहा कि एक आदमी 55 दिन से बांध से पानी छोडऩे की जिद किए बैठा है, भूख हड़ताल पर है, क्या यह सब करके उसे पानी मिल जायेगा. जब पानी है ही नहीं तो उसे मिलेगा क्या? क्या अब हम सब सूखे डैम में पेशाब करना शुरू दें. वैसे बिना पानी के तो पेशाब भी नहीं होती है.

अजित पवान के इस ना भूले जाने वाले बयान पर विवाद और हंगामा मच गया. बवाल बढ़ता देख अजित पवार ने माफी मांगने में देर नहीं लगाई. उन्होंने कहा कि वो सूखा राहत के लिए काम करते रहेंगे. पवार ने अपने बयान में कहा कि लोगों की भावनाओँ को चोट पहुंचाने के लिए वो माफी मांगते हैं. उन्होंने सफाई दी कि उनका बयान सूखा पीड़ित लोगों के लिए नहीं था, फिर भी वो माफी मांगते हैं.

Advertisement

महाराष्ट्र बीजेपी के नेता विनोद तावड़े ने अजित पवार के बयान को शर्मनाक बताया है. विनोद तावड़े ने कहा कि कोई नता सत्ता के नशे में किस कदर चूर हो सकता है इसका उदाहरण अजित पवार हैं. उधर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने भी अजित पवार के बयान की कड़ी निंदा की है. आम लोगों के नाम पर अपनी पार्टी की सियासत चमकाने में लगी केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी अजित पवार के बोल पर आगबबूला है. पार्टी की नेता अंजलि दमानिया का कहना है कि ऐसे नेता को कुर्सी पर रहने का हक नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement