Advertisement

अकाली नेता ने दिया विवादित बयान, शहीद भगत सिंह को कहा- 'आतंकवादी'

जैसे-जैसे उद्घाटन की तारीख नजदीक आ रही है चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम को लेकर पंजाब और हरियाणा की सरकारों में मतभेद तेज हो रहा है. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करना है.

शहीद भगत सिंह शहीद भगत सिंह
aajtak.in
  • चंडीगढ़,
  • 07 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

जैसे-जैसे उद्घाटन की तारीख नजदीक आ रही है चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम को लेकर पंजाब और हरियाणा की सरकारों में मतभेद तेज हो रहा है. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करना है.

दोनों राज्यों में छिड़ी इस बहस के बीच अकाली दल अमृतसर के अध्यक्ष ने विवादित बयान दे डाला है. एयरपोर्ट को शहीद भगत सिंह का नाम देने का विरोध करते हुए सिमरनजीत सिंह मान ने भगत सिंह को आतंकवादी तक कह डाला.

Advertisement

भगत सिंह के नाम का विरोध
अकाली नेता ने कहा, 'भगत सिंह न तो शहीद हैं और न ही देश के हीरो . वह एक आतंकवादी हैं. हम इंटरनेशनल एयरपोर्ट को शहीद-ए-आजम भगत सिंह नाम देने का विरोध करते हैं.'

चंडीगढ़ बीजेपी ने कहा कि दोनों राज्यों की सरकारों को इस मसले पर विवाद को खत्म करना चाहिए क्योंकि एयरपोर्ट चंडीगढ़ के लोगों से भी जुड़ा है. बड़ी बात ये है कि हमें एक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट मिल रहा है. नेताओं को लोगों को भ्रमित नहीं करना चाहिए.

CM बादल पर भी लगाया आरोप
वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के फैसले पर सवाल उठाते हुए अकाली नेता ने कहा कि बादल ने एयरपोर्ट को चंडीगढ़ में बनाने का प्लान इसलिए बनाया ताकि वहां उनके और उनके रिश्तेदारों द्वारा खरीदी गई जमीन को ऊंचा दाम मिल सके. अब अगर वो ऐसा कर चुके हैं तो उन्हें भगत सिंह जैसे आतंकवादी का नाम एयरपोर्ट को नहीं देना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement