Advertisement

आकांक्षा रंजन की मां ने केएल राहुल को किया इनवाइट, जानिए क्या है वजह

आकांक्षा रंजन की मां अनु रंजन हर साल स्पेशल चैरिटी इवेंट ऑर्गेनाइज करती हैं. इस साल अनु ने केएल राहुल को आमंत्रित किया है. इस खास इवेंट में केएल राहुल के साथ अथिया शेट्टी भी पहुंच सकती हैं.

आकांक्षा रंजन कपूर आकांक्षा रंजन कपूर
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 08 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 10:54 PM IST

एक्ट्रेस आकांक्षा रंजन और इंडियन क्रिकेटर के एल राहुल के डेटिंग की चर्चा एक समय में चर्चा पर थीं. इस बीच ये खबर बंद हो गई थी और राहुल के बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के करीब होने की खबर शुरू हो गई थीं. अब आकांक्षा और केएल राहुल से जुड़ी एक और खबर सामने आई है.

सनी लियोनी की बेटी निशा का होली सेलिब्रेशन, वायरल हुआ वीडियो

Advertisement

स्पॉटबॉय के मुताबिक, आकांक्षा रंजन की मां अनु रंजन हर साल स्पेशल चैरिटी इवेंट ऑर्गेनाइज करती हैं. इस साल अनु ने केएल राहुल को आमंत्रित किया है. इस खास इवेंट में केएल राहुल के साथ अथिया शेट्टी भी पहुंच सकती हैं. इस खास इवेंट का हिस्सा आकांक्षा रंजन भी होंगी. ये एक चैरिटी फैशन शो है जो हर साल होता है.

पिछले साल दिसंबर में इंडिया ने वेस्ट इंडीज को टी20 इंटरनेशनल के फाइनल में मात दी थी. इस मैच में आकांक्षा और अथिया दोनों मैदाम में मौजूद थीं. दोनों के एल राहुल के लिए चियर कर रही थीं. केएल राहुल को इस मैच के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था.

महिला दिवस पर सिद्धार्थ शुक्ला ने शेयर की खूबसूरत पोस्ट

धर्मा प्रोडक्शन की वेब फिल्म गिल्टी में आकांक्षा रंजन भी नजर आई हैं. आकांक्षा रंजन कपूर बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की बेस्ट फ्रेंड हैं. आलिया ने लिखा था, मैं बेबी गर्ल आकांक्षा को लेकर बहुत ज्यादा प्राउड महसूस कर रही हूं. मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि ये तुम्हारी पहली फिल्म है. कियारा आडवाणी तुम एक स्टार हो. तुम्हारी परफॉर्मेंस देखकर मजा आ गया. कियारा ने भी तारीफें सुनने के बाद आलिया को शुक्रिया अदा किया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement