Advertisement

शिवराज और राकेश सिंह से मिले आकाश विजयवर्गीय, बंद कमरे में हुई बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सख्ती के बाद भारतीय जनता पार्टी के विधायक आकाश विजयवर्गीय पहली बार मीडिया के सामने नजर आए. सोमवार को भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आवास पर आकाश विजयवर्गीय पहुंचे थे.

भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय (फाइल फोटो-ANI) भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय (फाइल फोटो-ANI)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 08 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सख्ती के बाद भारतीय जनता पार्टी के विधायक आकाश विजयवर्गीय पहली बार मीडिया के सामने नजर आए. सोमवार को भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आवास पर आकाश विजयवर्गीय पहुंचे थे. बंद कमरे में शिवराज, आकाश और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के बीच बैठक हुई. माना जा रहा है कि इस बैठक में आकाश से बैटकांड को लेकर सवाल जवाब पूछे गए. हालांकि, बैठक के बाद आकाश ने मीडिया से बात नहीं की.

Advertisement

बता दें, बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय ने नगर निगम के एक अधिकारी की क्रिकेट के बल्ले से पिटाई की थी, जिसके लिए उन्हें जेल जाना पड़ा था. इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सख्त टिप्पणी की थी और उसके बाद आकाश को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया.

नोटिस का जवाब देने पहुंचे थे आकाश?

बीजेपी सूत्रों के अनुसार, ऐसी संभावना थी कि आकाश को पार्टी माफ कर देगी, क्योंकि वह वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र हैं. मगर उन्हें नोटिस जारी किया गया है. इससे इस बात की आशंका बढ़ गई है कि अन्य नेताओं को भी नोटिस जारी हो सकते हैं. खैर, संभावना जताई जा रही है कि आज यानी सोमवार को आकाश नोटिस का जवाब देने पहुंचे थे.

आरएसएस के दखल के बाद जारी हुआ नोटिस

Advertisement

पार्टी सूत्रों ने बतायाआकाश को नोटिस राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के दखल के बाद जारी किया गया है. प्रदेश इकाई पूरी तरह पसोपेश में थी कि आखिर इस मसले पर क्या किया जाए,  क्योंकि यह मामला कैलाश विजयवर्गीय के बेटे से जुड़ा हुआ था, लेकिन नोटिस भेज दिए जाने के बाद भी पार्टी का कोई भी नेता और पदाधिकारी सामने आकर कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement