Advertisement

यूपी में चुनावी 'रथ यात्रा' का 3 नवंबर से आगाज करेंगे अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मी तेज होने लगी है. तमाम दलों ने अपने चुनावी कार्यक्रमों का ऐलान करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में यूपी के सीएम और समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव 3 नवंबर से राज्य में चुनावी रथ यात्रा की शुरूआत करने जा रहे हैं.

अखिलेश यादव अखिलेश यादव
संदीप कुमार सिंह
  • लखनऊ,
  • 19 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST

उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मी तेज होने लगी है. तमाम दलों ने अपने चुनावी कार्यक्रमों का ऐलान करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में यूपी के सीएम और समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव 3 नवंबर से राज्य में चुनावी रथ यात्रा की शुरूआत करने जा रहे हैं.

समाजवादी विकास रथ यात्रा शुरू करेंगे
अखिलेश यादव की ओर से से जारी विज्ञप्ती में इसकी जानकारी देते हुए कहा गया है कि चुनाव की तैयारियों के लिए प्रचार अभियान और जनसंपर्क अभियान के तहत राज्य में 3 नवंबर से 'समाजवादी विकास रथ यात्रा' की शुरुआत होगी.

Advertisement

परिवार में मनमुटाव की खबरें लगातार आ रही थीं
इससे पहले मुलायम सिंह यादव के परिवार में गतिरोध की खबरें लगातार सामने आ रही थीं. अखिलेश यादव ने इस बीच ऐलान करते हुए कहा था कि कोई साथ आए न आए वे चुनाव प्रचार की शुरुआत खुद करेंगे. इसके बाद मुलायम सिंह यादव की ओर से ऐलान किया गया कि सीएम कैंडिडेट का ऐलान चुनाव के बाद होगा. हालांकि, बाद में मुलायम सिंह ने ऐलान किया कि अखिलेश यादव ही समाजवादी पार्टी के सीएम फेस होंगे और परिवार में किसी तरह का मनमुटाव नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement