Advertisement

2019 में हम बीजेपी को कड़ी देंगे चुनौती: अखिलेश यादव

जानिए आजतक से बातचीत में अखिलेश यादव ने क्या कहा :

अख‍िलेश कुमार अख‍िलेश कुमार
वंदना भारती/कुमार अभिषेक
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:43 PM IST

गुजरात में बीजेपी की जीत पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अख‍िलेश यादव ने कहा कि जनता ने जो फैसला दिया है, उसे हम स्वीकार करते हैं. यह ठीक बात है कि जनता ने बीजेपी को मैनडेट दिया है. बीजेपी जो दावा कर रही थी, उस दावे से वह काफी पीछे है. वहीं कांग्रेस पार्टी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है.

कांग्रेस की मेहनत का असर दिखा

Advertisement

अख‍िलेश यादव ने कहा कि जिन सवालों को लेकर कांग्रेस जनता के बीच गई किसानों ने, गरीबों ने, गांव के मतदाताओं ने समर्थन किया है और जो समीकरण बना है, उसका भी असर दिखाई दे रहा है.

आख‍िरी वक्त का प्रचार रखता है मायने

एक बात अहम यह है कि चुनाव में बूथ मैनेजमेंट संगठन के अलावा आखरी वक्त के प्रचार भी मायने रखते हैं. बीजेपी के आखिरी वक्त के चुनाव प्रचार ने कांग्रेस और उनके सहयोगियों को नुकसान पहुंचाया.

हारने वाला जीतेगा

ठीक है कि हम उत्तर प्रदेश में हारे. गुजरात के युवा वहां हारे. लेकिन यह जरूरी नहीं है कि हम हमेशा हारेंगे. एक वह वक्त आएगा कि हारने वाला भी जीतेगा और जीता हुआ भी हारेगा. आने वाले वक्त में आप देखेंगे कि हम जीतेंगे और वह हारेंगे.

Advertisement

2019 में हो सकता है महागठबंधन

2019 में हम चाहेंगे कि गठबंधन बने. लेकिन गठबंधन किन मुद्दों पर हो, यह सबसे ज्यादा जरूरी है. किन मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच में जाएंगे तो शायद आखिरी वक्त पर जो ध्यान हटाने की कोशिश होती है, उससे बच पाएंगे.

2019 में मुद्दे भी हो और गठबंधन भी हो तो शायद एक बड़ा महागठबंधन बन सकता है.

अख‍िलेश यादव ने कहा कि मैं समझता हूं गठबंधन से पहले जनता के बीच मुद्दों की जरूरत है. जहां तक समाजवादी पार्टी का सवाल है, हम अपने संगठन को मजबूत करने के बाद ही कोई फैसला लेंगे.

कांग्रेस ने दी टक्कर

अख‍िलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस सबसे बड़ी राष्ट्रीय पार्टी है. ऐसे में कांग्रेस की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है और बीजेपी को टक्कर दी है. राहुल गांधी ने बहुत मेहनत की है और मेहनत के नंबर नहीं दिए जा सकते. लेकिन 2019 में बीजेपी को हम कड़ी चुनौती देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement