Advertisement

लखनऊ: अखिलेश यादव ने 56 हस्तियों को यश भारती पुरस्कार से सम्मानित किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को अलग अलग क्षेत्रों में राज्य का नाम रोशन करने वाली 56 हस्तियों को यश भारती पुरस्कार से सम्मानित किया. इस मौके पर समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के साथ-साथ मंत्रिमंडल के कई सदस्य मौजूद थे. इस साल 2013-14 और 2014-15 के लिए ये सम्मान दिया गया.

aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 09 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को अलग अलग क्षेत्रों में राज्य का नाम रोशन करने वाली 56 हस्तियों को यश भारती पुरस्कार से सम्मानित किया. इस मौके पर समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के साथ-साथ मंत्रिमंडल के कई सदस्य मौजूद थे. इस साल 2013-14 और 2014-15 के लिए ये सम्मान दिया गया.

यश भारती सम्मान पाने वालों में शास्त्रीय गायिका शुभा मुद्गल, क्रिकेटर आरपी सिंह, अभिनेता जिमी शेरगिल, नावजुद्दीन सिद्दकी, गायक अनुप जलोटा, रविंद्र जैन और कैलाश खेर प्रमुख थे. साल 2014-15 में यश भारती सम्मान पाने वालों में लोक रंगमंच साहित्य के लिए लखनऊ के डॉ. उर्मिल कुमार थपलियाल, कथक नृत्य में लखनऊ की कुमकुम धर, उप शास्त्रीय गायन में दिल्ली की रीता गांगुली, सूफी कलाम के लिए मुंबई के राहत अली खां साबरी, ललित कला के लिए लखनऊ के ही जयकृष्ण अग्रवाल के नाम रहे.

Advertisement

इसके अलावा ज्योतिष विज्ञान में लखनऊ के टीपी त्रिवेदी, बिरहा गायन में वाराणसी के विष्णु यादव, चित्रकारी में मथुरा के कृष्ण कन्हाई को, माइक्रो पेंटिंग में गोरखपुर के चित्रकार राज कुमार वर्मा, काष्ठ कला में लखनऊ के इफ्तिखार नदीम खां, फिल्मोग्राफी में मुंबई के योगेश गौर, फिल्मों में योगदान के लिए मुजफ्फरनगर के नवाजुद्दीन सिद्दीकी, गोरखपुर के मूल निवासी जगजीत सिंह गिल उर्फ जिमी शेरगिल, समाजसेवा के लिए सैफई गांव के प्रधान दर्शन सिंह यादव, साहित्य के लिए हाथरस के विष्णु सक्सेना व महराजगंज के हामिद उल्लाह को सम्मानित किया गया.

खेल में लखनऊ के आरपी सिंह के अलावा इटावा के अवनीश कुमार यादव, महिला कुश्ती में मेरठ की अलका तोमर, भारोत्तोलन में वाराणसी की पूनम यादव को यश भारती दिया गया. जबकि साहित्य के क्षेत्र में झांसी के डा. ज्ञान चतुर्वेदी, शिक्षा के लिए वाराणसी के भागीरथ प्रसाद त्रिपाठी, चिकित्सा के क्षेत्र में दिल्ली के डॉ. राकेश यादव और डॉ. सीएस यादव और यूनानी चिकित्सा पद्धति में अलीगढ़ के सैयद प्रो. जलीलुर्रहमान और समाजसेवा के लिए जौनपुर के गिरधर लाल मिश्रा को सम्मान दिया गया.

Advertisement

इसके अलावा वर्ष 2013-14 के लिए यश भारती पुरस्कारों का ऐलान पिछले साल हुआ था. चूंकि ऐलान के कुछ ही दिनों बाद लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू हो गई थी इसलिए पुरस्कार नहीं दिए जा सके. पिछले साल की जिन हस्तियों को सम्मान मिला उनमें सरोद वादन के लिए वाराणसी के विकास महराज, मार्शल आर्ट के लिए गोरखपुर के अभिषेक यादव, गायन के लिए मुंबई निवासी अनूप जलोटा, आल्हा के लिए महोबा निवासी वंश गोपाल यादव, लोक गायन में वाराणसी के हीरा लाल यादव, कुश्ती में बागपत के भगत सिंह और लाल बचन यादव, मुक्केबाजी में संभल के धर्मेंद्र सिंह यादव और साहित्य में गोंडा के देवी प्रसाद पांडेय के नाम शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement