Advertisement

चुनाव के पहले अखिलेश का इलाहाबाद को 1250 करोड़ रुपये की सौगात

अखिलेश यादव ने लखनऊ के लोकभवन से संगमतट तक 1250 करोड़ की लागत से बनने वाले सेतु का शिलान्यास किया.

अखिलेश यादव अखिलेश यादव
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 25 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:38 PM IST

अखिलेश यादव ने लखनऊ के लोकभवन से संगमतट तक 1250 करोड़ की लागत से बनने वाले सेतु का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने कहा, 'जब हमारी सरकार आई थी तो कुंभ का आयोजन कराने की जिम्मेदारी हमारी थी और हमने इसे बेहतर ढंग से पूरा किया.'

केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, 'इससे देश की अर्थव्यवस्था थम गई है. देश में कई ऐसे मंदिर हैं जहां बहुत ज्यादा दान आता है, अब अगर सबकुछ कैशलेस हो जाएगा तो मंदिरो में दान कहां हो पाएगा. अगर मंदिरों में भी आयकर वाले जाने लगे तो दान देने वाले और मंदिरों के लोग सभी डरेंगे.'

Advertisement

अखिलेश यादव को नोटबंदी पर संतो का समर्थन भी मिला. उन्होंने कहा, 'कुंभ दुनिया का इकलौता ऐसा मेला है, जहां हर बार एक शहर बसाया जाता है और फिर हटाया जाता है.' उन्होंने संतों से कहा कि आपने यहां आकर हम सभी को आशीर्वाद दिया. मैं उम्मीद करता हूं कि आगे फिर से प्रदेश में समाजवादी सरकार बनेगी और हम विकास कार्यों को आगे ले जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement