Advertisement

मायावती से सहयोग रहेगा जारी? अखिलेश बोले- राजनीति में पुरानी बातें भूलनी पड़ती हैं

अखिलेश ने कहा कि राजनीति में कुछ पुरानी बातें भूलानी पड़ती हैं, लोग पुरानी बातों को याद दिलाना चाह रहे हैं. हमारे संबंध हर किसी से अच्छे हैं.

फाइल फोटो फाइल फोटो
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 15 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी के समर्थन से बड़ी जीत हासिल करने वाली समाजवादी पार्टी के हौसले बुलंद हैं. पार्टी अध्यक्ष और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. अखिलेश ने इस दौरान बसपा प्रमुख मायावती के साथ हुई मुलाकात पर भी बात की.

अखिलेश ने कहा कि राजनीति में कुछ पुरानी बातें भूलानी पड़ती हैं, लोग पुरानी बातों को याद दिलाना चाह रहे हैं. हमारे संबंध हर किसी से अच्छे हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि बुधवार को आए नतीजों के तुरंत बाद भी अखिलेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वह सबसे पहले मायावती को धन्यवाद देना चाहता हैं. नतीजों के बाद देर शाम उनके घर मुलाकात करने पहुंचे थे.

अखिलेश यादव बुधवार शाम 7:25 पर अपने काफिले के साथ मायावती के घर पहुंचे थे. इस मुलाकात में अखिलेश यादव के साथ राज्यसभा सांसद संजय सेठ भी मौजूद थे. अखिलेश और मायावती की ये मुलाकात करीब 1 घंटे 5 मिनट तक चली. सूत्रों की मानें तो इस मुलाकात में दोनों की केमिस्ट्री बेहद ही सहज थी. औपचारिक अभिवादन के बाद इन दोनों के बीच ही ज्यादातर बातें हुईं.

अखिलेश की प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें...

1. अमर सिंह के बारे में अखिलेश ने कहा, ''अंकल भतीजे को जानते हैं, भतीजा अंकल को जानता है.''

Advertisement

2. कांग्रेस से अच्छे संबंध बने रहेंगे, दोनों नेता नौजवान हैं.

3. इस सरकार ने महिलाओं की समाजवादी पेंशन रोक दी है. अगली सरकार जब हमारी सरकार बनेगी तो हम 2000 रुपए पेंशन देगी.

4. गोरखपुर में विकास का कोई काम नहीं हुआ है.

5. सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि उम्मीद है कि हार के बाद उनकी भाषा बदल जाएगी.  

6. इस जीत का बड़ा राजनीतिक संदेश गया है, अगर अखबारों को पढ़ेंगे तो समझ पाएंगे.

7. गोरखपुर ने बच्चों को खोया, एम्स के लिए हमने दी जमीन

8. फूलपुर लोकसभा में कमल मुरझा गया.

9. ये जीत दलितों और पिछड़ों की जीत है.

10. हमारे गोरखपुर से जीते हुए उम्मीदवार इंजीनियर हैं, नट-बोल्ट ठीक करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement