Advertisement

अखिलेश को नहीं मिल रहा सही ठिकाना, बंगला खाली करने के लिए मांगा और वक्त

अखिलेश यादव के निजी सचिव गजेंद्र सिंह ने राज्य संपत्ति अधिकारी को इस संबंध में पत्र लिखा है. जिसमें समय की कमी और अभी तक कोई उचित जगह ना मिल पाने का तर्क देकर वक्त मांगा गया है.

अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ अखिलेश यादव
जावेद अख़्तर/शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 21 मई 2018,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यूपी के पूर्व मुख्यमंत्रियों को बंगले खाली करने का नोटिस दिया गया है. जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बंगला खाली करने के लिए वक्त मांगा है.

अखिलेश यादव के निजी सचिव गजेंद्र सिंह ने राज्य संपत्ति अधिकारी को इस संबंध में पत्र लिखा है. जिसमें समय की कमी और अभी तक कोई उचित जगह ना मिल पाने का तर्क देकर वक्त मांगा गया है.

Advertisement

वहीं, दूसरी तरफ जहां मुलायम सिंह किराए का बंगला का तलाश रहे हैं तो मायावती भी सरकारी बंगला खाली कर अपने निजी मकान में शिफ्ट होने जा रही हैं. अपने सीएम रहने के दौरान ही मायावती ने 9 मॉल रोड का यह बंगला खरीदा था और इसे भी उसी लाल पत्थरों से बनवाया था जिस लाल पत्थरों से स्मारक बनवाने के लिए वह जानी जाती हैं.

इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह ने ऐलान किया है कि वह लखनऊ में अपना सरकारी आवास 4 कालिदास मार्ग खाली कर देंगे. उन्होंने वहां से अपना सामान भी हटाना शुरू कर दिया है. वहीं एक और पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के गवर्नर कल्याण सिंह भी अपना बंगला खाली कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement