Advertisement

अखिलेश यादव बोले- मेरे और नेताजी के बीच कोई 'बाहरी' नहीं आ सकता

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव के बीच मतभेद अब सबके सामने आ चुका है. अखिलेश यादव ने कह दिया है कि वह सभी पद और विभाग छोड़ने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा है कि टिकट पर फैसले का अधिकार मेरे पास रहे.

यूपी सीएम अखिलेश यादव यूपी सीएम अखिलेश यादव
सबा नाज़
  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव के बीच मतभेद अब सबके सामने आ चुका है. शिवपाल यादव के इस्तीफे के बाद बढ़ते विवाद पर जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा है कि ये झगड़ा सरकार का है परिवार का नहीं.

अखिलेश यादव ने कहा है कि 'ये विवाद परिवार का नहीं सरकार का है. जहां तक परिवार का मामला है हम वही करते हैं जो नेताजी कहते हैं. परिवार के सभी सदस्य उनके कहे का पालन करते हैं.' साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उनके और मुलायम सिंह के बीच कोई 'बाहरी' नहीं आ सकता. समाजवादी पार्टी में उपजे विवाद के लिए अमर सिंह को भी जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.

Advertisement

चाचा जानते हैं क्यूं हटाए गए दीपक सिंघल
मुख्यमंत्री ने मौजूदा हालात के लिए जिम्मेदार किसी व्यक्ति का नाम नहीं लिया लेकिन सांसद अमर सिंह का नाम लिए बगैर कहा कि मौजूदा संकट के लिए परिवार के बाहर का व्यक्ति जिम्मेदार है. उन्होंने ये भी कहा कि मंत्री क्यों हटाए गए या मुख्य सचिव दीपक सिंघल क्यों हटाए गए, यह बात चाचा (शिवपाल यादव) बखूबी जानते हैं.

कुछ फैसले खुद भी लेता हूं
मुख्यमंत्री ने कहा कि नेताजी की बात परिवार में कोई नही टाल सकता. नेताजी सर्वमान्य है. मैंने आज तक उनकी बात नही काटी और भविष्य में भी कभी नहीं काटूंगा. कुछ एक मामलों में जरूर अपने आप निर्णय लिया. इसका यह मतलब नहीं निकालना चाहिए कि मैं नेताजी के फैसले के खिलाफ जाऊंगा.

परिवार की कलह सामने आई
गौरतलब हो कि परिवार में अंदरूनी कलह मंगलवार को सामने आई जब समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाकर उनकी जगह शिवपाल यादव को दे दी थी. जिसके कुछ ही देर बाद अखिलेश ने अपने चाचा शिवपाल से लोक निर्माण और सिंचाई जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय वापस ले लिए और उन्हें भूमि विकास विभाग का मंत्री बना दिया. इससे पहले मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव दीपक सिंघल को हटा दिया था. सिंघल को शिवपाल यादव का करीबी बताया जाता है. वहीं सोमवार को भ्रष्टाचार के आरोपी खनन मत्री गायत्री प्रजापति और पंचायती राजमंत्री राजकिशोर सिंह को बाहर का रास्ता दिखा दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement