Advertisement

बुंदेलखंड से चुनाव लड़ना चाहते हैं अखिलेश यादव

पिछले विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने खुद चुनाव नहीं लड़ा था और वह फिलहाल विधान परिषद के सदस्य हैं. दो दिन पहले ही उन्होंने बुंदेलखंड जाकर वहां पर तमाम परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था.

अखिलेश यादव अखिलेश यादव
अंजलि कर्मकार/बालकृष्ण
  • लखनऊ,
  • 17 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुंदेलखंड कि किसी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. यह बात खुद अखिलेश यादव ने शुक्रवार को लखनऊ में 'इंडिया टुडे' के कार्यक्रम में कही. अखिलेश ने कहा कि बुंदेलखंड से आज तक कोई मुख्यमंत्री नहीं हुआ है और अगर उनकी पार्टी को यह प्रस्ताव मंजूर हो तो बुंदेलखंड से चुनाव लड़ना चाहेंगे.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड के लोगों की तरफ से यह प्रस्ताव आया है कि अखिलेश यादव को यहां से चुनाव लड़ना चाहिए. ऐसा करके उन्हें खुशी होगी. लेकिन, इस बारे में फैसला पार्टी को करना है और वह पार्टी के सामने अपनी बात रखेंगे. बता दें, पिछले विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने खुद चुनाव नहीं लड़ा था और वह फिलहाल विधान परिषद के सदस्य हैं. दो दिन पहले ही उन्होंने बुंदेलखंड जाकर वहां पर तमाम परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था.

Advertisement

सब कुछ देख रही जनता
'इंडिया टुडे' के कार्यक्रम में अखिलेश यादव से पार्टी के भीतर के घमासान के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बड़ी बेबाकी से अपनी राय रखी. उन्होंने माना कि बहुत सारी चीज हैं, जो उनकी इच्छा के खिलाफ हो रही हैं, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि जनता सब कुछ देख रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement