Advertisement

जानें बॉक्स ऑफिस पर कैसी रही 'अकीरा' की शुरुआत

बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी की शुक्रवार 2 सितंबर को रिलीज हुई 'अकीरा' ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं की.

फिल्म 'अकीरा' में सोनाक्षी सिन्हा फिल्म 'अकीरा' में सोनाक्षी सिन्हा
दीपिका शर्मा
  • मुंबई,
  • 05 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की एक्शन से भरपूर फिल्म 'अकीरा' की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत रही. फिल्म ने दो दिनों में महज 10 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्मकार ए.आर. मुरुगादॉस की निर्देशित फिल्म 'अकीरा' शुक्रवार को रिलीज हुई.

फिल्म प्रचारक के बयान के अनुसार, 'अकीरा' ने दूसरे दिन हल्की छलांग लगाई है. बयान के अनुसार, 'फिल्म ने दूसरे दिन 5.30 करोड़ रुपये की कमाई की वहीं पहले दिन इसकी कमाई 5.15 करोड़ रही. दो दिनों में फिल्म ने कुल 10.45 करोड़ रुपये कमाए हैं.'

Advertisement

फॉक्स स्टार निर्मित फिल्म 'अकीरा' में सोनाक्षी और मुरुगादॉस फिर से एक साथ काम कर रहे हैं. दोनों इसके पहले फिल्म 'हॉलीडे' में साथ काम किया है, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी.

फिल्म 'अकीरा' में उनका किरदार जोधपुर से मुंबई पढ़ने आता है. जहां कॉलेज में गुंडों के साथ उनकी लड़ाई हो जाती है. 'अकीरा' महिलाओं पर होने वाले हिंसा के खिलाफ लड़ाई की कहानी है. इसमें अनुराग कश्यप ने एक भ्रष्ट पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई है. वहीं कोंकणा सेन भी महत्वपूर्ण भूमिका में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement