Advertisement

सिर्फ 11वीं पास है कमल हासन की बेटी अक्षरा हासन

साउथ के सुपरस्टार कमल हासन की छोटी बेटी अक्षरा हासन इन दिनों चर्चा में है. यह जायज भी है क्योंकि अक्षरा महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म 'शमिताभ' से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. अक्षरा 7 तरह की नृत्य कलाएं जानती हैं, लेकिन दिलचस्प यह है कि उन्होंने सिर्फ 11वीं तक की ही पढ़ाई की है.

'शमिताभ' के प्रमोशनल इवेंट में अक्षरा हासन 'शमिताभ' के प्रमोशनल इवेंट में अक्षरा हासन
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 19 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST

साउथ के सुपरस्टार कमल हासन की छोटी बेटी अक्षरा हासन इन दिनों चर्चा में है. यह जायज भी है क्योंकि अक्षरा महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म 'शमिताभ' से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. अक्षरा अपनी आंखों के कारण ऐश्वर्या राय की याद दिलाती हैं, वहीं फिल्म के लिए उनकी मेहनत और लगन की चर्चा भी जगजाहिर हो चकुी है. अक्षरा 7 तरह की नृत्य कलाएं जानती हैं, लेकिन दिलचस्प यह है कि उन्होंने सिर्फ 11वीं तक की ही पढ़ाई की है.

Advertisement

बताया जाता है कि अक्षरा ने अपनी स्कूली पढ़ाई चेन्नई में पूरी की है, जबकि आगे की पढ़ाई के लिए बेंगलुरु के इंडस इंटरनेशनल स्कूल गईं. लेकिन पढ़ाई में मन नहीं लगने के कारण उन्होंने इसे बीच में ही छोड़ दिया और नृत्य में करियर बनाने में जुट गईं. अपने पिता को आइडल मानने वाली अक्षरा भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी समेत पांच अन्य तरह के वेस्टर्न डांस की ट्रेनिंग ले चुकी हैं. रितिक रोशन उनके फेवरेट हैं, लेकिन तमन्ना शाहरुख खान के साथ फिल्मों में दिखने की है.

अक्षरा इससे पहले 2009 में तमिल फिल्म 'सम्राज्यम' में नजर आ चुकी हैं. 'शमिताभ' में अमिताभ बच्चन के अलावा धनुष प्रमुख भूमिका में हैं. यह फिल्म 6 फरवरी को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement