Advertisement

'ब्रदर्स' के लिए अक्षय कुमार ने घटाया 17 किलो वजन

अक्षय कुमार किसी फिल्म में पहली बार कैथोलिक कैरेक्टर निभाने जा रहे हैं. वह 'ब्रदर्स' फिल्म में डेविड फर्नांडिस का किरदार कर रहे हैं.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2015,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST

अक्षय कुमार किसी फिल्म में पहली बार कैथोलिक कैरेक्टर निभाने जा रहे हैं. वह 'ब्रदर्स' फिल्म में डेविड फर्नांडिस का किरदार कर रहे हैं.

फिल्म 'ब्रदर्स' को करण मल्होत्रा डायरेक्टर कर रहे हैं. करण ने बताया कि फिल्म में डेविड के रोल के लिए अक्षय कुमार ने अपना वजह 17 किलो घटाया है. इसके अलावा इस फिल्म में उनकी बॉडी पर कई टैटू भी नजर आएंगे. अक्षय के टैटू आर्ट के लिए इस फिल्म की प्रोडक्शन टीम के कई लोग बांद्रा की गलियों में घूमे और उन्होंने देखा कि वे किस तरह के टैटू इस्तेमाल करते हैं और बोलने का तरीका भी देखा. फिल्म में अक्षय की बांह पर जीसस का टैटू है और कलाई पर क्रॉस बना हुआ है. फिल्म में अक्षय फिजिक्स के टीचर बने हैं, जिनका एक अतीत है. इस फिल्म में करीना कपूर एक आइटम नंबर भी करती हुईं नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement