Advertisement

बॉडीगार्ड द्वारा फैन को थप्पड़ मारने पर अक्षय ने मांगी मागी

बॉडीगार्ड द्वारा फैन को थप्पड़ मारे जाने पर अक्षय कुमार ने ट्वीट कर फैन से मांगी माफी.

पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

हाल ही में अक्षय कुमार के बॉडीगार्ड द्वारा अक्षय के फैन को मुक्का रसीद करने की खबर सामने आई थी. दरअसल कुछ दिन पहले ही अक्षय कुमार के एक फैन ने एयरपोर्ट पर उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की, तभी उनके बॉडीगार्ड ने उस शख्स की गाल पर मुक्का जड़ दिया. अब अक्षय ने इस पूरी घटना के लिए फैन से माफी मांगी है.

Advertisement

 

अक्षय ने ट्वीट कि‍या है कि उन्हें इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि वहां क्या हुआ. उन्होंने लिखा है, 'उस दिन जो भी हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था. मैं एयरपोर्ट पर था मुझे कुछ शोर सुना और मैंने पीछे मुड़कर भी देखा, लेकिन मैंने वहां कुछ भी गलत नोटिस नहीं किया और आगे बड़ गया. इस बात का मुझे बाद में पता चला की मेरे बॉडीगार्ड ने एक फैन को पंच किया है. मैंने बॉडीगार्ड को इस बात के लिए डांटा और इस घटना के लिए उसे सख्त चेतावनी दी. मैं उस फैन से माफी मांगता हूं जिसे चोट पहुंची है. मैं अपने फैन्स का बहुत सम्मान करता हूं और इस तरह की घटनाएं निराश करती हैं. मैं आश्वस्त करता हूं कि भविष्य में दोबारा ऐसा नहीं होगा.'

Advertisement

स्टार्स के बॉडीगार्ड्स का फैन्स पर हमला बोलने की यह घटना कोई नई घटना नहीं है लेकिन आए दिन किसी ना किसी स्टार के बॉडीगार्ड की फैन के साथ बदसलूकी की खबरें सुनने में आती हैं. खैर, सुपरस्टार्स को भी इस बात का पूरा ध्यान रखना चाहिए कि आज वह जो कुछ भी हैं अपने फैन्स की बदौलत ही हैं. इस घटना को देखते हुए शाहरुख की 'फैन' फिल्म के डायलॉग की याद आती है कि 'अगर फैन नहीं तो स्टार भी नहीं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement