Advertisement

30 साल बाद अक्षय कुमार ने खोला अपनी जिंदगी का ये राज

अक्षय कुमार को इंडस्ट्री में करीब 30 साल हो गए हैं. इतने साल की चुप्पी के बाद अब उन्होंने अपनी लाइफ का ये सीक्रेट खोला है...

Akshay Kumar Akshay Kumar
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 10:01 AM IST

अक्षय कुमार उन बॉलीवुड स्टार्स में से हैं जिन्होंने यहां पहचान बनाने के लिए अपना नाम बदला. अक्षय ने ऐसा क्यों किया, इसका राज उन्होंने अब 30 साल बाद खोला है.

एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने बताया - मेरी पहली फिल्म आज (1987) को महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था. इसमें कुमार गौरव का लीड रोल था और फिल्म में उनके किरदार का नाम था अक्षय.

Advertisement

मुकाबलों के मारे शाहरुख खान बेचारे, चौथी बार मिलेगी अक्षय से चुनौती

बता दें कि फिल्म में अक्षय का रोल महज 4.5 सेकेंड का था. वह कराटे इंस्ट्रक्टर की भूमिका में थे. तब वह कुमार गौरव को गौर से देखते रहते थे. और एक दिन ऐसे ही कोर्ट जाकर उन्होंने अपना नाम राजीव भाटिया ये अक्षय कुमार रख लिया.

Exclusive ट्विंकल खन्ना ने खोला अक्षय कुमार के साथ सफल शादी का राज

अक्षय ने बताया - बस एक दिन बांद्रा इस्ट कोर्ट गया और नाम चेंज कर लिया. इसी नाम पर मैंने विजिटिंग कार्ड्स बनवाए और किस्मत साथ देने लगी.

और अब शाहरुख से क्लैश की तैयारी
अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेमकथा' की रिलीज जून से टल गई है. अब यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी और इस तरह शाहरुख खान से अक्षय की एक बार फिर भिड़ंत होगी. अक्षय जहां आजकल विषय आधारित फिल्मों को करने पर जो दे रहे हैं, वहीं शाहरुख अपनी रोमांटिक छवि को कैश कराने की कोशिश करते नजर आएंगे.

Advertisement

अक्षय ने पुरुषों को महिलाओं से सतर्क रहने के दिए टिप्स

अक्षय की 'रुस्तम', 'जॉली एलएलबी' जैसी फिल्में अपने विषयों की वजह से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाते आए हैं, देखना यह है कि शाहरुख अपनी रोमांटिक छवि पर सवार होकर कामयाबी हासिल कर पाते हैं क्योंकि अब समय और मुकाबला दोनों ही बदल चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement