Advertisement

अक्षय कुमार ने राणा डग्गुबत्ती को पंजे में हराया

बॉलीवुड के सबसे फिट ऐक्टरों में से एक अक्षय कुमार इन दिनों अबू धाबी के गर्म माहौल में नीरज पांडेय की फिल्म बेबी की शूटिंग कर रहे हैं. अक्षय को अपने को स्टार राणा डग्गुबत्ती के साथ 49 डिग्री तापमान में शूटिंग करनी थी. 

बेबी अगले साल 23 जनवरी को रिलीज हो रही बेबी अगले साल 23 जनवरी को रिलीज हो रही
नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2014,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST

बॉलीवुड के सबसे फिट ऐक्टरों में से एक अक्षय कुमार इन दिनों अबू धाबी के गर्म माहौल में नीरज पांडेय की फिल्म बेबी की शूटिंग कर रहे हैं. अक्षय को अपने को स्टार राणा डग्गुबत्ती के साथ 49 डिग्री तापमान में शूटिंग करनी थी. 

खबर आई है कि राणा और अक्षय के बीच अच्छी ट्यूनिंग हो गई है और बेबी के सेट पर दोनों ने पंजा भी लड़ाया. क्रू के एक सदस्य बताते हैं, 'अक्षय और राणा की सेट पर बेहतरीन कैमिस्ट्री नजर आई. शूटिंग के दौरान पंजा लड़ाया गया और अक्षय ने राणा को हरा दिया.'

बेबी अगले साल 23 जनवरी को रिलीज हो रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement