Advertisement

टॉयलेट के लिए गड्ढा खोदकर अक्षय ने किया फिल्म का प्रमोशन

अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के प्रमोशन के लिए मध्यप्रदेश के खरगौन में एक शौचालय के निर्माण के लिए गड्ढ़ा खोदा.

शौचालय के लिए गड्ढ़ा खोदते अक्षय कुमार शौचालय के लिए गड्ढ़ा खोदते अक्षय कुमार
स्वाति पांडे/IANS
  • खरगौन,
  • 01 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर मध्यप्रदेश के खरगौन में एक शौचालय के निर्माण के लिए गड्ढा खोदा. अक्षय आगामी फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' में काम कर रहे हैं.

अक्षय की फिल्म की रिलीज डेट बदली, अब शाहरुख से होगी भिड़ंत

उन्होंने शनिवार सुबह ट्वीट कर बताया, 'मध्य प्रदेश के खरगौन जिले में मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ शौचालय के लिए गड्ढ़ा खोदा.'

Advertisement
अक्षय ने कुछ तस्वीरें भी शेयर की, जिनमें वह स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए फावड़े से गड्ढ़ा खोदकर मिट्टी निकालते नजर आ रहे हैं. एक अन्य तस्वीर में वह केंद्रीय ग्रामीण विकास, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ खड़े नजर आ रहे हैं.
'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' का फर्स्ट लुक, नोटों का हार पहने दिखे अक्षय

अक्षय की आगामी फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित बताई जा रही है. फिल्म का पोस्टर गुरुवार को सोशल मीडिया पर लॉन्च हुआ.

अभिनेता ने ट्वीट कर इस फिल्म को असाधारण प्रेम कहानी बताया.

इस फिल्म में अभिनेत्री भूमि पेडनेकर के साथ काम कर रहे अक्षय ने कहा, 'तैयार हो जाए स्वच्छ आजादी के लिए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement