Advertisement

हाउसफुल 4 का मामला: अक्षय के कहने पर डांसर ने की दुर्व्यवहार की शिकायत

हाउसफुल 4 के सेट पर छेड़छाड़ के मामले पर पीड़ित महिला ने इंटरव्यू के जरिए अपनी आपबीती साझा की है. साथ ही महिला ने बताया कि अक्षय के कहने पर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

अक्षय कुमार अक्षय कुमार
पुनीत उपाध्याय
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

हाउसफुल 4 के सेट पर फीमेल डांसर से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है.  इस घटना के बाद करीब 100 डांसर्स ने अंबोली पुलिस स्टेशन जाकर आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई. पीड़ित महिला ने इंटरव्यू के जरिए अपनी आपबीती साझा की है.

महिला ने इंडिया टुडे से कहा, ''मैं 10 मिनट के टी ब्रेक पर थी. मेरा साथी आमिर मेरे पास आ कर बैठ गया. इसी के कुछ समय बाद हमारी डांसिंग टीम का एक शख्स पवन शेट्टी अपने 4 और दोस्तों के साथ वहां आया. वे सब राज नाम के किसी शख्स से मिलवाने के लिए पवन को खींचकर ले जाने लगे.'' 

Advertisement

हाउसफुल 4 के सेट पर विवाद, फीमेल डांसर से छेड़छाड़ का आरोप, FIR

महिला ने आगे कहा, ''मैं उन लोगों के झगड़े से वाकिफ थी. मैंने झगड़े के बीच में हस्तक्षेप किया. इसके बाद पवन ने मुझे गलत ढंग से छुआ. उसने मेरे प्राइवेट पार्ट्स छुए और मुझे धक्का भी दिया. मैं चिल्लाने लगी. इसके बाद वहां पर टीम के बाकी लोग आ गए जिसमें अक्षय कुमार और रितेश देशमुख भी थे. अक्षय सर ने मुझे पुलिस शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी. सेट का माहौल देखते हुए पवन वहां से भाग गया.''

डांसर से अलग हैं एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर का बयान

इससे पहले हाउसफुल 4 के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर मनोज मित्रा ने मामले में सफाई देते हुए एक इंटरव्यू में कहा, "इस तरह के विवाद का होना बेहद निराशाजनक है. फिल्म का एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर होने के नाते मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि खबरों में जिस घटना का जिक्र किया गया है, वह शूट के दौरान सेट पर नहीं घटी थी. ये शूटिंग के बाद घटी. उस समय तक अक्षय कुमार और रितेश देशमुख जा चुके थे. इसे संभालना हमारी क्षमताओं के बाहर है. ये डांसर्स का निजी मामला है. इसका फिल्म शूट से कोई लेना देना नहीं है."

Advertisement

डांसर्स के हेड रमन दवे ने कहा, "पैक अप के बाद लड़कों के बीच सेट के बाहर बहस हुई थी. लड़की अपने कुछ साथियों को बचाने की कोशिश कर रही थी. वह लड़ाई रोकना चाहती थी. इसी दौरान कुछ लोगों ने पकड़कर अलग करने की कोशिश की. ये झगड़ा डांसर्स और आउटसाइडर पवन शेट्टी के बीच था."

बता दें कि फिल्म की शूटिंग मुंबई के चित्रकूट स्टूडियो में चल रही थी. यौन उत्पीड़न मामले में फंसे एक्टर नाना पाटेकर और फिल्म के निर्देशक साजिद खान फिल्म से पहले ही बाहर हो चुके हैं. फिल्म को अब फरहाद सामजी निर्देशित कर रहे हैं. वहीं नाना पाटेकर को कौन रिप्लेस कर रहा है इस पर संशय बना हुआ है. कई सितारों के नाम चर्चा में हैं.

सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि राणा दग्गुबती नाना को रिप्लेस कर सकते है. इससे पहले अनिल कपूर का नाम सामने आया था. एक नाम संजय दत्त का भी सामने आ रहा है. फिल्म में नाना छह दिन की शूटिंग कर चुके थे. वे जैसलमेर में शूटिंग कर रहे थे, जब ये आरोप सामने आए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement