Advertisement

कोरोना: मदद को आगे आए अक्षय कुमार, पीएम रिलीफ फंड में दिए 25 करोड़

बाहुबली स्टार प्रभास, कॉमेडियन कपिल शर्मा के बाद अक्षय कुमार ने देश में आई बड़ी आपदा के बीच मदद का बड़ा ऐलान किया है. अक्षय ने 25 करोड़ रूपये दान करने की बात कही है.

अक्षय कुमार और नरेंद्र मोदी अक्षय कुमार और नरेंद्र मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST

कोरोना के चलते पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है. देश अभी संकट की घड़ी में है. 21 दिन का लॉकडाउन लगा दिया गया है. इसके चलते कई लोग परेशान हो गए हैं. दिहाड़ी मजदूरों की तो रोजी-रोटी छिन गई है. ऐसे में बॉलीवुड सितारों ने मदद का हाथ बढ़ाया है. इसी कड़ी में एक्टर अक्षय कुमार ने बड़ी पहल की है.

Advertisement

अक्षय ने दिए 25 करोड़ रूपये

अक्षय कुमार ने बड़ा ऐलान करते हुए 25 करोड़ रुपये दान करने की बात कही है. वो ट्वीट करते हैं- इस समय लोगों की जिंदगी हमारी प्राथमिकता है. हमें हर वो काम करना चाहिए जो हम कर सकते हैं. मैं 25 करोड़ रुपये PM-CARES Fund में दान देने की घोषणा करता हूं. जान है तो जहान है.'

अक्षय का ये अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है. उन्होंने कोरोना के बाद कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं और सभी को जागरूक किया है. अब अक्षय की ये पहल करोड़ो लोगो के लिए राहत का काम करेगी.

याद दिला दें, अक्षय कुमार की पीएम मोदी के साथ अच्छी ट्यूनिंग मानी जाती है. उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का इंटरव्यू तक लिया था. उस इंटरव्यू ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं और अक्षय और पीएम मोदी के नए अंदाज से लोगों को रूबरू करवाया था.

Advertisement

बॉलीवुड ने बढ़ाया मदद का हाथ

वैसे बता दें कि अक्षय से पहले और भी कई फिल्मी सितारों ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. साउथ के दिग्गज स्टार पवन कल्याण ने 2 करोड़ रूपये देने का ऐलान किया है. वही प्रभास ने 1 करोड़ दान करने की पेशकश की है. कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने भी 50 लाख रूपये की सहायता की है. वही ऋतिक रोशन ने BMC वर्कस को मास्क बांटने की पहल की है.

क्या बहुत जल्द मां बनने जा रही हैं प्रियंका चोपड़ा, एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

रावण ने भी टीवी पर देखी रामायण, भावुक हुए किरदार निभाने वाले एक्टर अरविंद त्रिवेदी

इस मुश्किल दौर में बॉलीवुड का यूं देश के साथ खड़ा होना और हरसंभव मदद करना सराहनीय कदम है. कोरोना के बीच बॉलीवुड सितारों ने सिर्फ दान ही नहीं दिया बल्कि बड़े स्केल पर जागरूकता अभियान भी चलाया है. हर सितारा वीडियो अपलोड कर लोगों को घर में रहने की अपील कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement