Advertisement

जोश से भरा है अक्षय की गोल्ड का नया गाना, दलेर मेहंदी ने दी आवाज

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म गोल्ड का टाइटल सॉन्ग रिलीज.

गाने के स्ट‍िल फोटो में अक्षय कुमार गाने के स्ट‍िल फोटो में अक्षय कुमार
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म गोल्ड 15 अगस्त को रिलीज हो रही है. ये फिल्म ओलिंपिक में आजाद भारत को मिले पहले गोल्ड मेडल की कहानी है. इस फिल्म का एक और गाना रिलीज हो चुका है, जिसके बोल हैं 'घर लाएंगे गोल्ड'.

गोल्ड का टीजर रिलीज, हॉकी कोच की भूमिका में ऐसा है अक्षय का लुक

इस गाने को पॉपुलर सिंगर दलेर मेहंदी ने आवाज दी है आैर जावेद अख्तर ने लिखा है. जोश से भरे इस गाने में अक्षय कुमार के कैरेक्टर को हॉकी टीम में सिलेक्ट होते दिखाया गया है. साथ ही यह भी की अपने लक्ष्य को पाने के लिए टीम किस तरह की मुश्क‍िलों से गुजरती है. इस गाने को सचिन-जिगर ने कंपोज किया है.

फिल्म में भारतीय हॉकी के स्वर्ण काल यानी तपन दास की जर्नी का जिक्र है. कैसे 1936 में एक युवा असिस्टेंट मैनेजर आजाद देश के लिए खेलने का सपना देखता है.

Advertisement

फिल्म में मेल लीड का रोल अक्षय कुमार कर रहे हैं. इसके अलावा मौनी रॉय, कुनाल कपूर, अमित साध, विनीत सिंह, सुन्नी कौशल और निकिता दत्ता भी अहम रोल में हैं. गोल्ड का डायरेक्शन रीमा कागती ने किया है. पर क्या आप जानते हैं कि 1948 में देश के लिए आखिर गोल्ड जितने वाला कौन था? 1948 के ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड जीतने वाले हॉकी खिलाड़ी का नाम किशन लाल था. वह उस टीम के कप्तान थे. ट्रेलर में अक्षय कुमार उस मैच का जिक्र भी करते हैं, जिसके बाद हमें आजादी मिली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement