Advertisement

अक्षय ने बताया- 20 साल की उम्र में पीरियड्स के बारे में पता चला था

अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है. फिल्म मेन्सटूरेशनल हाइजिन पर है. हमारे देश में पीरियड्स को एक टैबू माना जाता है. लोग खुलकर इस मुद्दे पर बात नहीं करते. अक्षय को खुद इस बारे में 20 साल की उम्र तक नहीं पता था.

पैडमैन में अक्षय कुमार पैडमैन में अक्षय कुमार
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है. फिल्म मेन्सटूरेशनल हाइजिन पर है. हमारे देश में पीरियड्स को एक टैबू माना जाता है. लोग खुलकर इस मुद्दे पर बात नहीं करते. अक्षय को खुद इस बारे में 20 साल की उम्र तक नहीं पता था.

एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया- मैं करीब 19 साल का था, जब मुझे इस बारे में पता चला. मैंने कभी पैड को अपने हाथ में नहीं लिया था. मेरे परिवार में किसी ने भी मुझे सैनेटरी नैपकिन खरीदने के लिए नहीं कहा था. पिछले दो साल में ही मुझे इस बारे में डिटेल में पता चला. मुझे पता चला कि जब महिलाओं को पीरियड्स होता है तो उन्हें अछूत समझा जाने लगता है. वो मंदिर नहीं जा सकतीं, किचन में नहीं जा सकतीं, बाल नहीं धो सकतीं. कई लड़कियों को स्कूल भी छोड़ना पड़ता है.

Advertisement

पैडमैन का नया गाना रिलीज, बड़े सपने देखना सीखा रहे हैं अक्षय कुमार

उन्होंने कहा कि जब मुझे पता चला कि महिलाएं कीचड़, राख और गंदे कपड़े पीरियड्स में यूज करती थीं, तो मुझे बहुत हैरानी हुई. यह बहुत शॉकिंग था. मैं कुछ विदेशियों से मिला और जब उन्हें पता चला कि हमें सैनेटरी नैपकिन के बारे में नहीं पता था तो लो हंस, रहे थे. पैडमैन हमारे देश के लिए अहम फिल्म है. किसी ने इस मुद्दे पर फिल्म नहीं बनाई है. यहां तक कि जो डॉक्यूमेंट्रीज मैंने देखी, उसमें भी सैनेटरी नैपकिन को नहीं दिखाया गया.

अक्षय का मानना है कि पीरियड्स को संवेदनशील मुद्दा नहीं कहना चाहिए. यह शरीर का नैचुरल प्रोसेस है. समय आ गया है कि इससे जुड़े टैबू को हम पीछे छोड़ दे और समझदारी से इस विषय पर बात करें. महिलाओं को भी इस मुद्दे पर बात करने से नहीं शर्माना चाहिए.

Advertisement

26 जनवरी नहीं, अब इस दिन रिलीज होगी पैडमैन, ट्विंकल ने किया फनी पोस्ट

'पैडमैन' बॉलीवुड की पहली फिल्म है, जो मेन्सटूरेशन हाइजिन के प्रति जागरुक करता है. फिल्म अरुणाचलम मुरुगनाथम की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म को ट्विंकल खन्ना प्रोड्यूस कर रही हैं और आर बाल्की डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म को आर बाल्की ने लिखा भी है. फिल्म में अक्षय के साथ राधिका आप्टे और सोनम कपूर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement