Advertisement

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद के परिवार को अक्षय कुमार ने दिए 15 लाख रुपये

आर्मी पर बनी फिल्में करने के लिए मशहूर अक्षय कुमार हमेशा से जवानों की मदद के लिए खड़े हुए हैं. एक्टर ने पुलवामा हमले में शहीद जवान के परिवार को 15 लाख रुपए की मदद दी है.

अक्षय कुमार (इंडिया टुडे आर्काइव) अक्षय कुमार (इंडिया टुडे आर्काइव)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 CRPF जवान शहीद हुए थे. शहीदों की मदद के लिए कई बॉलीवुड स्टार्स आगे आए. अमिताभ बच्चन, आदित्य धर, अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ समेत कई एक्टर्स ने जवानों के परिजनों को आर्थिक मदद दी. खिलाड़ी कुमार ने एप 'भारत के वीर' के माध्यम से शहीदों के परिजनों को 5 करोड़ देने का वादा किया था.

Advertisement

हाल ही में पुलवामा हमले में शहीद जवान जीत राम गुर्जर की पत्नी सुंदरी देवी को अक्षय कुमार की तरफ से 15 लाख रुपए की आर्थिक मदद मिली. एक अखबार से बातचीत में शहीद के भाई विक्रम सिंह ने खिलाड़ी कुमार को मदद के लिए शुक्रिया कहा है. विक्रम सिंह ने इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनके भाई परिवार में इकलौते थे जो कमाते थे.

शहीद के भाई ने कहा- ''हम बहुत गरीब हैं. जीत राम इकलौते घर में कमाने वाले थे. एक्टर की तरफ से हमें उस वक्त मदद मिली है जब हमारे परिवार को इसकी काफी ज्यादा जरूरत थी. हमारे पास घर नहीं है. जीत के निधन के बाद परिवार में गरीबी वापस आ गई है.'' बता दें शहीद जवान जीत राम की पत्नी और दो छोटी बेटियां हैं. जवान के माता-पिता बुजुर्ग हैं, जिनकी उम्र 80 के आसपास है.

Advertisement

आर्मी बैकग्राउंड पर फिल्में करने के लिए मशहूर अक्षय कुमार हमेशा से जवानों की मदद के लिए खड़े हुए हैं. तभी तो गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज तक को दिए इंटरव्यू में एक्टर की मदद की थी. उन्होंने कहा था, ''मैंने 'भारत के वीर' वेबसाइट 2016 में लॉन्च की थी. तब मुझे जानकारी मिली कि पैरामिलिट्री के शहीद जवानों के परिवार को मुश्किल से 50-52 लाख रुपए की मदद मिल पाती है.

वेबसाइट को आगे ले जाने की पहल में अक्षय कुमार ने बहुत सहयोग दिया था. मैं उनको धन्यवाद कहना चाहता हूं. इस वेबसाइट को प्रचारित करने और लोगों से सहयोग की अपील करने में उन्होंने काफी मदद की. अब मैं अपने किसी भी जवान को 1 करोड़ के आसपास की मदद देता हूं.''

अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म केसरी मार्च में होली वीकेंड में रिलीज होगी. इसके अलावा एक्टर के आगामी प्रोजेक्ट्स में गुडन्यूज, मिशन मंगल, हाउसफुल 4, सूर्यवंशी शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement