Advertisement

'जॉली' को मिला 'काबिल' जोड़ीदार, साथ फिल्म करेंगे रितिक-अक्षय

बॉलीवुड के दो बड़े कलाकार अगर एक ही फिल्म में नजर आएं तो फैन्स को बड़ा तोहफा मिलता है, जी हां, अक्षय और रितिक के फैन्स के लिए खुशखबरी है. ये दोनों स्टार्स एक ही फिल्म में साथ नजर आ सकते हैं.

अक्षय कुमार और रितिक रोशन अक्षय कुमार और रितिक रोशन
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:56 AM IST

आपके 90 और 2000 के शुरुआती दौर में एक फिल्म में दो बड़े हीरो वाली कई फिल्में देखी होंगी. एक बार फिर ऐसा आपको देखने को मिल सकता है. अक्षय कुमार और रितिक रोशन एक साथ नजर आ सकते हैं.

खबर है कि रितिक और अक्षय को लेकर राकेश रोशन एक फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं. उनके पास दो हीरो को लेकर एक आइडिया है. यह दो हीरो की कहानी है. अक्षय और रितिक यदि साथ काम करने के लिए राजी हो जाते हैं तो दोनों को लेकर फिल्म बनाई जा सकती है.

Advertisement

अक्षय कुमार ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं दो हीरो वाली फिल्में बनाने के लिए तैयार हूं और मुझे ऐसी फिल्म का ऑफर भी है इस पर मैं विचार कर रहा हूं.'

अक्षय कुमार और रितिक रोशन अच्छे दोस्त हैं. हाल ही में दोनों ने परिवार के साथ रविवार की छुट्टी बिताई, वे एक होटल में गए. लंच किया और पूरा दिन वहां बिताया. इसके बाद अक्षय सभी को अपने साथ अपनी आगामी फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' दिखाने के लिए ले गए जो सभी को पसंद आई. पिछले साल अक्षय और रितिक की फिल्म 'मोहेंजो दारो' और 'रुस्तम' आमने-सामने रिलीज हुई थीं. इस मुठभेड़ को लेकर उनके मन मे कोई कड़वाहट नहीं दोनों पड़ोसी भी हैं.

कुछ दिन पहले सुजैन ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें रितिक साथ दिखाई देते हैं. फोटो में साथ में अक्षय कुमार , ट्विंकल खन्ना, गायत्री जोशी और विकास ओबेरॉय भी हैं. तस्वीर रविवार सुबह की है. सुजैन ने 'खुश सैनिक' कैप्शन के साथ फोटो शेयर की है. उन्होंने पिक के साथ #easylikesundaymorning हैशटैग इस्तेमाल किया है.

Advertisement

वहीं रितिक ने भी एक इंटरव्यू में ऐसा कहा, 'मैं दो हीरो वाले आइडिया को लेकर काफी उत्साहित हूं. मैं अपने एक्टर फ्रेंड के साथ फिल्म करना पसंद करूंगा. दरअसल मैंने इंडस्ट्री में अपने कुछ दोस्तों से संपर्क भी किया है. हम लोग जल्द ही दो हीरो वाली फिल्म करेंगे, बस अच्छी स्क्रिप्ट का इंतजार है.'

अब देखना होगा जिस फिल्म में रितिक और अक्षय साथ काम करते हैं तो यह निश्चित रूप से एक बड़ी फिल्म होगी और दोनों सितारों के फैन्स को उन्हें साथ देखने का मौका मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement