Advertisement

अक्षय का बड़ा दिल: जिस गांव में सबसे ज्यादा किसानों ने खुदकुशी की, उसे ले सकते हैं गोद

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार सिर्फ अच्छे कलाकार ही नहीं, बल्कि दिल भी बहुत बड़ा रखते हैं. महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के पिंपरी बुट्टी गांव को अक्षय गोद ले सकते हैं.

अक्षय कुमार अक्षय कुमार
खुशदीप सहगल/BHASHA
  • मुंबई,
  • 07 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:49 AM IST

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार सिर्फ अच्छे कलाकार ही नहीं, बल्कि दिल भी बहुत बड़ा रखते हैं. महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के पिंपरी बुट्टी गांव को अक्षय गोद ले सकते हैं. बता दें कि इस गांव में कर्ज और गरीबी से बेहाल कई किसान खुदकुशी कर चुके हैं.

यवतमाल के कलेक्टर सचिंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार को इस आशय के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए. इस प्रस्ताव को महाराष्ट्र सरकार के निर्देश पर चेतना अभियान प्रोजेक्ट डायरेक्टर और रेजीडेंट डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर (आरडीसी) राजेश खावले ने तैयार किया.

Advertisement

यवतमाल के कलेक्टर सिंह के मुताबिक अक्षय ने हाल में महाराष्ट्र के वित्त राज्य मंत्री सुधीर मुगंटीवार से मुंबई में मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान मुंगटीवार ने अक्षय को विदर्भ, खास तौर पर यवतमाल में किसानों को आने वाली दिक्कतों के बारे में बताया. अक्षय ने इस पर किसानों की खुदकुशी की घटनाओं वाले किसी एक गांव को गोद लेने की इच्छा जताई.

सिंह ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार ने तब जिला प्रशासन को ऐसे गांव का नाम सुझाने के लिए कहा जहां सबसे ज्यादा किसानों ने खुदकुशी की है. रेजीडेंट डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर खावले ने इस संदर्भ में पिंपरी बुट्टी गांव का नाम सुझाया. इसके बाद कलेक्टर सिंह ने फाइल को मंजूरी दे दी है. अब इस फाइल को आगे की कार्रवाई के लिए सरकार के पास जल्दी भेजा जाएगा.

Advertisement

बता दें कि बीते साल मार्च में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पिंपरी बुट्टी गांव का दौरा किया था. साथ ही किसानों की समस्याओं को जानने के लिए रात भी उसी गांव में बिताई थी. फडणवीस तब आसपास के गावों में भी गए थे. फडणवीस ने किसानों की हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया था.

मुख्यमंत्री के दौरे के कुछ दिनों बाद गांव में खुदकुशी करने वाले एक किसान की विधवा ने भी खुदकुशी कर ली थी. इस घटना पर सियासत गर्मा गई थी. विपक्ष के नेताओं ने गांव का दौरा करने के साथ रैली भी की थी, जिनमें राज्य सरकार पर किसानों की समस्याओं को लेकर अंसवेदनशील होने का आरोप भी लगाया था. हालांकि, अक्षय कुमार के दफ्तर से इस खबर पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement