Advertisement

अक्षय की Toilet Hero चीन में छाई, पहले ही दिन बनाया ये रिकॉर्ड

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने के बाद अब अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म चीन में भी तगड़ा कलेक्शन कर रही है.

अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर
अनुज कुमार शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2018,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने के बाद अब अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म चीन में भी तगड़ा कलेक्शन कर रही है. फिल्म चीन में पहले दिन में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म ने पहले दिन में 15 करोड़ 94 लाख रुपये का बिजनेस किया है. आंकड़ों के मुताबिक तकरीबन 5 लाख लोग पहले दिन फिल्म देखने पहुंचे.

Advertisement

करीना को लेकर सवाल पर भड़के अक्षय, कहा- अभी इस पर बात न करें

चीन में फिल्म के 56 हजार से ज्यादा शो एक दिन में चलाए जा रहे हैं. साल 2018 में चीन में रिलीज हुई फिल्मों की बात करें तो बजरंगी भाईजान, दंगल, हिंदी मीडियम, सीक्रेट सुपरस्टार और बाहुबली-2 के बाद यह छठी भारतीय फिल्म है जो चीन में रिलीज हुई है. फिल्म के भारतीय बिजनेस की बात करें तो पिछले साल रिलीज हुई इस फिल्म ने भारत में 135 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया था.

अगली फिल्म में अक्षय कुमार संग रोमांस करती नजर आएंगी करीना!

श्री नारायण सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय और भूमि के अलावा अनुपम खेर और सना खान ने अहम किरदार निभाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को सपोर्ट करती यह फिल्म एक वास्तविक घटना पर आधारित थी. फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की के बारे में थी जिसने घर में टॉयलेट नहीं होने के चलते घर छोड़ने का फैसला किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement