Advertisement

केपटाउन में हॉलीडे मना रहे हैं अक्षय, नितारा को मिला पुराना दोस्त

अक्षय कुमार के लिए साल 2017 बहुत ही हैक्टिक रहा है. 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा', 'पैडमैन' और 'गोल्ड' की शूटिंग के बाद अक्षय अपने परिवार के साथ क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने के लिए साउथ अफ्रीका के कैपटाउन चले गए हैं. वहां अक्षय की बेटी नितारा अपने पुराने दोस्त वेलेनटिनो से मिलीं.

केपटाउन में अक्षय की बेटी नितारा केपटाउन में अक्षय की बेटी नितारा
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST

अक्षय कुमार के लिए साल 2017 बहुत ही हैक्टिक रहा है. 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा', 'पैडमैन' और 'गोल्ड' की शूटिंग के बाद अक्षय अपने परिवार के साथ क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने के लिए साउथ अफ्रीका के कैपटाउन चले गए हैं. वहां अक्षय की बेटी नितारा अपने पुराने दोस्त वेलेनटिनो से मिलीं.

दरअसल वेलेनटिनो अक्षय के कैपटाउन के घर के हैल्पर का बेटा है. अक्षय जब पिछले साल कैपटाउन गए थे, तब उन्होंने ट्विटर पर वैलेनटिनो से सबको मिलाया था.

Advertisement

इस साल अक्षय ने वेलेनटिनो के साथ बेटी नितारा की तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर का कैप्शन उन्होंने दिया है- खुशी तब होती है... जब आप पुराने दोस्त से मिलते हैं.

आपको बता दें कि ट्विंकल का बर्थडे 29 दिसंबर को है. पूरा परिवार क्रिसमस, न्यू ईयर के साथ ट्विंकल का बर्थडे भी कैपटाउन में मनाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय 3 जनवरी को पूरे परिवार के साथ मुंबई लौट जाएंगे. इसके बाद वो फिल्म 'केसरी' की शूटिंग शुरू करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement