Advertisement

2 Cr डोनेशन पर अक्षय कुमार- मेरे पास बहुत पैसा है, सिर्फ ट्विटर पर सो सैड नहीं लिखना

अक्षय कुमार ने बाढ़ से परेशान असम के लोगों की मदद के लिए चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड और काजीरंगा नेशनल पार्क के रेस्क्यू ऑपरेशन्स को 2 करोड़ रुपये दान किए हैं.

अक्षय कुमार अक्षय कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST

अक्षय कुमार ने बाढ़ से परेशान असम के लोगों की मदद के लिए चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड और काजीरंगा नेशनल पार्क के रेस्क्यू ऑपरेशन्स को 2 करोड़ रुपये दान किए हैं. अपनी फिल्म मिशन मंगल के ट्रेलर लॉन्च के समय एक रिपोर्टर ने अक्षय के इंसानों के साथ-साथ जानवरों के भी भले के बारे में सोचने की तारीफ की.

मिशन मंगल की ट्रेलर लॉन्च में जब अक्षय से उनकी इस डोनेशन को लेकर सवाल हुआ तो एक्टर ने मजाकिया अंदाज में कहा, "मैम, मेरे पास बहुत पैसा है." फिर गंभीर होकर अक्षय ने कहा, "मैंने परसों-तरसों एक फोटो देखी थी, जिसमें एक औरत अपने बच्चे को लेकर पाने से निकल रही थी. मैं इस बात के लिए खुद को लकी समझता हूं कि हमारे साथ ये नहीं हुआ. जब मैंने वो फोटो देखी तो सोचा ये मेरे साथ भी हो सकता है. मेरी बीवी और बेटी के साथ भी हो सकता है."

Advertisement

अक्षय ने बताया कि कैसे छाती भर पानी में वो महिला अपने बच्चे को कंधे पर उठाकर ले जा रही थी. अक्षय ने कहा कि वे सिर्फ बाढ़ के बारे में ट्वीट ही नहीं करना चाहते, बल्कि जितनी हो सके उतनी मदद करना चाहते हैं. अक्षय ने फिल्म के इवेंट पर आए मीडिया के लोगों को भी ट्विटर पर अपनी एकजुटता दिखाने की बजाय असल में योगदान देने के लिए कहा.

अक्षय ने कहा, "मुझे सिर्फ रियेक्ट नहीं करना और 'सो सैड' ट्विटर पर नहीं डालना है. मैं आप सब से दरख्वास्त  करूंगा, ये मत डालो, कुछ करो. चाहे वो एक चवन्नी क्यों ना हो और 25 लाख रुपये क्यों ना हो और 25 करोड़ रुपये क्यों ना हो. जितना आप दे सको, दो. इसके बारे ट्वीट करना और सो सैड, गॉड ब्लेस एवरीवन और बाकी चीजें कहना बंद करो. इसके बारे में सही में कुछ करो."

Advertisement

अक्षय के फिल्मी प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करें तो वे जल्द ही फिल्म मिशन मंगल में नजर आएंगे, जो कि भारत के पहले मंगलयान की कहानी है. इस फिल्म में विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, शरमन जोशी, कीर्ति कुल्हारी और नित्या मेनन हैं. फिल्म मिशन मंगल 15 अगस्त को रिलीज होगी और इसका क्लैश जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस से होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement