Advertisement

हाउसफुल 4 में साजिद खान को क्रेडिट नहीं देने पर अक्षय कुमार ने दिया ये जवाब

फिल्म के प्रोडक्शन बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने डायरेक्टर साजिद खान को क्रेडिट देने से इनकार कर दिया है. तीन महिलाओं द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद साजिद खान ने पिछले साल अक्टूबर में खुद को फिल्म से अलग कर लिया था.

हाउसफुल 4 हाउसफुल 4
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 27 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:03 PM IST

अक्षय कुमार की अगली फिल्म हाउसफुल 4 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में अक्षय बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. दर्शकों ने अक्षय के इस ट्रेलर को खूब पसंद भी किया है. फिल्म में अक्षय के किरदार को खूब सराहा जा रहा है. फिल्म के साथ एक विवाद भी खड़ा हो गया है.

फिल्म के प्रोडक्शन बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने डायरेक्टर साजिद खान को क्रेडिट देने से इनकार कर दिया है. तीन महिलाओं द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद साजिद खान ने पिछले साल अक्टूबर में खुद को फिल्म से अलग कर लिया था. इस फिल्म को फरहाद सामजी ने पूरा करवाया है. अक्षय ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर कहा, फिल्म का 60 प्रतिशत डायरेक्शन साजिद खान ने किया था. स्टूडियो साजिद खान को क्रेडिट नहीं देना चाहता था.  

Advertisement

अक्षय कुमार ने कहा, मीटू मूवमेंट के बाद फिल्म और ज्यादा सुरक्षित जगह हो गई है. प्रत्येक प्रोडक्शन कंपनी जैसे साजिद नाडियाडवाला की कंपनी के सेट पर कुछ अधिकारी रहते हैं जो इस प्रकार के केस को संभालत हैं. इससे कुछ भी गलत नहीं हो सकता. वह शिकायत दर्ज करने के लिए हमेशा वहां मौजूद होते हैं. अब यहां बहुत सुरक्षा होती है. हम नहीं किसी से दुर्व्यवहार हो.

अक्षय से भविष्य में साजिद खान के साथ काम करने पर पूछा गया तो उनहोंने कहा, खैर... देखिए अगर वह अपराधमुक्त हो जाते हैं. मुझे नहीं पता क्या होगा. अगर अपराधमुक्त होते हैं तो मैं पक्का उनके साथ काम करूंगा.

सभी किरदारों को 600 साल पुराने राजा-महारानी के किरदार में दिखाया गया है, जिन्होंने अपने प्यार को पाने के लिए दोबारा जन्म लिया है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख, बॉबी देओल, राणा दग्गुबती, चंकी पांडे, कृति सेनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े हैं. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी स्पेशल अपीयरेंस करने जा रहे हैं. बता दें कि डायरेक्टर फरहाद सामजी की ये फिल्म 26 अक्टूबर को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement