
अक्षय कुमार बॉलीवुड इंडस्ट्री के ऐसे अभिनेता है, जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर एक खास मुकाम हासिल किया है. अक्षय ने अपने फिल्मी करियर में रोमांटिक, एक्शन, कॉमेडी, देशभक्ति के जज्बातों से भरी हर तरह की फिल्में की हैं. अपनी फिल्म के किरदारों को अक्षय सिर्फ बखूबी निभाते ही नहीं हैं, बल्कि उन्हें जीते भी हैं. यही वजह है कि आज अक्षय का नाम बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शुमार किया जाता है.
कम ही लोग जानते हैं करियर की शुरुआत में अक्षय को एक्टर के तौर पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी थी. एक नए इंटरव्यू में अक्षय ने अपने करियर के मुश्किल दिनों के बारे में बात की. अक्षय ने बताया कि एक समय ऐसा आया था जब उनकी 14 फिल्में फ्लॉप हुईं और इसके बाद उन्हें लगा कि एक एक्टर के रूप में उनका करियर खत्म हो गया है.
अक्षय ने कहा, 'मैं हारा हुआ महसूस करता था. लेकिन उस समय मेरी मार्शयल आर्ट की ट्रेनिंग मेरे काम आई. ये आपको डिसिप्लिन में रहना सिखाती है. अक्षय ने बताया कि 14 फ्लॉप फिल्में देकर उन्होंने बहुत कुछ सीखा है.'
क्यों हाउसफुल सीरीज की फिल्में करते हैं अक्षय कुमार?
बता दें कि इन दिनों अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म हाउसफुल 4 के प्रमोशन में बिजी हैं. अक्षय ने अपनी इस फिल्म का मजाक उड़ाते हुए कहा, 'जब भी मुझे ब्रेक चाहिए होता है तो मैं एक हाउसफुल फिल्म कर लेता हूं. ये एक फन फिल्म है. मैंने सेट पर बहुत मस्ती की.'
बता दें कि हाउसफुल 4, 25 अक्टूबर 2019 को रिलीज हो रही है. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. अक्षय कुमार की बात करें तो वे हाउसफुल 4 के अलावा फिल्म सूर्यवंशी, गुड न्यूज, बच्चन पांडे, लक्ष्मी बॉम्ब और पृथ्वीराज में काम कर रहे हैं.