Advertisement

पैडमैन का ट्रेलरः सैनिटरी नैपकीन बांटते दिखे सुपरहीरो अक्षय कुमार

अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर स्टारर पैडमैन का ट्रेलर 15 दिसंबर को रिलीज हो गया.

पैडमैन का पोस्टर पैडमैन का पोस्टर
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

अरुणाचलम मुरुगनाथम की जिंदगी से प्रेरित फिल्म 'पैडमैन' का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज हो गया. ट्रेलर की शुरुआत अमिताभ बच्चन के आवाज से होती है, जिसमें वो कहते सुनाई देते हैं कि अमेरिका के पास सुपरमैन है, बैटमैन है, स्पाइडरमैन है, लेकिन इंडिया के पास पैडमैन है. फिल्म में अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर लीड रोल में हैं. राधिका, अक्षय की पत्नी बनी हैं.

Advertisement

फिल्म में अक्षय सैनेटरी नैपकिन बनाने की मशीन बनाते हैं, जिससे सस्ते दाम पर गांव की महिलाओं को सैनेटरी नैपकिन मुहैया कराई जा सके. हालांकि अक्षय के इस काम से उनकी पत्नी को शर्मिंदगी महसूस होती है. साथ ही गांववाले भी उनका मजाक उड़ाते हैं. दरअसल अक्षय देखते हैं कि पीरियड्स में महिलाएं कपड़ा यूज करती हैं, जिससे उन्हें बीमारियां होती हैं. इसलिए वो उनके लिए सैनेटरी नैपकिन बनाना शुरू करते हैं.

'पैडमैन' का नया पोस्टर रिलीज, 'सुपरहीरो' के रोल में अक्षय

ट्रेलर में अक्षय सैनेटरी नैपकिन बनाकर लड़कियों को दे रहे हैं, जिससे वो शर्मा जाती हैं. अक्षय सैनेटरी नैपकिन खुद भी ट्राई कर रहे हैं. असल जिंदगी में भी अरुणाचलम की पत्नी उन्हें छोड़कर चली गई थीं क्योंकि उन्हें इस बात से शर्म आती थी कि उनके पति सैनेटरी नैपकिन बनाते हैं. फिल्म में भी ऐसा ही कुछ दिखाया गया है. राधिका आप्टे, जो फिल्म में अक्षय की पत्नी बनी हैं, उन्हें भी अक्षय के काम से शर्मिंदगी महसूस होती है और वो कहती हैं कि हम औरतों के लिए बीमारी से मरना शर्म के साथ जीने से बेहतर है.

Advertisement

सोनम कपूर नहीं, 'पैडमैन' के नए पोस्टर में दिखीं अक्षय की रील वाइफ

ट्रेलर देख कर लग रहा है कि पत्नी के घर छोड़कर चले जाने के बाद अक्षय मायूस होकर यह काम करना बंद कर देते हैं, लेकिन तभी सोनम कपूर को एंट्री होती है और वो अक्षय को अपने मिशन को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन का भी गेस्ट अपीयरेंस है. हालांकि ट्रेलर में वह कहीं दिखाई नहीं देते. बस उनकी आवाज ही सुनाई देती है.

अक्षय यूनाइटेड नेशन में मोटिवेशनल स्पीच देते हुए भी दिख रहे हैं. आपको बता दें कि 'पैडमैन' यूनाइटेड नेशन में शूट होने वाली दूसरी बॉलीवुड फिल्म है. इसके पहले 'हाफ गर्लफ्रेंड' की शूटिंग वहां हुई थी.

देखें ट्रेलर:

अक्षय ने गुरुवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर 'पैडमैन' के ट्रेलर के लॉन्च की जानकारी दी थी. उन्होंने अक्षय ने फिल्म के पोस्टर को बुधवार को पोस्ट करते हुए लिखा था कि मेरी पत्नी भी यह पूछ रही हैं कि फिल्म का ट्रेलर कब आएगा? उन्होंने कैप्शन में फिल्म की रिलीज डेट की भी जानकारी दी. अक्षय के इस पोस्टर से कई लोगों को उनके सवालों के जवाब मिल गए हैं. क्योंकि इस पोस्टर से यह साफ हो गया है कि फिल्म 'पैडमैन' में राधिका आप्टे अक्षय की पत्नी के किरदार में नजर आएंगी.

Advertisement
इस फिल्म का निर्देशन आर बाल्की कर रहे हैं. वहीं इस फिल्म को ट्विंकल खन्ना प्रोड्यूस कर रहीं हैं. बतौर प्रोड्यूसर ट्विंकल की यह पहली फिल्म होगी. अक्षय कुमार का किरदार रियल लाइफ के एक कैरेक्टर अरुणाचलम मुरुगनाथम से प्रेरित है. अरुणाचलम ने कड़ी चुनौतियों का सामना कर के भी सबसे सस्ते सैनेटरी पैड्स बनाने का काम जारी रखा था.

अक्षय कुमार ने खरीदे 4 लग्जरी फ्लैट, हर एक की कीमत करोड़ों रुपये

यह फिल्म 26 जनवरी 2018 को सिनेमा घरों में आएगी. अक्षय की यह फिल्म सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेयी की फिल्म 'अय्यर' के साथ क्लैश होगी. बॉक्स ऑफिस पर अक्षय की यह फिल्म क्या कमाल दिखाएगी यह तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा. लेकिन इतना तय है कि दर्शकों में इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement