Advertisement

'Oh My God 2' में एक बार फिर साथ होंगे अक्षय और परेश रावल

बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता अक्षय कुमार अपनी सुपरहिट फिल्म 'ओ माई गॉड' के सीक्वल में काम करने जा रहे है.

अक्षय कुमार और परेश रावल अक्षय कुमार और परेश रावल
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

अक्षय कुमार और परेश रावल की जोड़ी ने 2012 में आई फिल्‍म 'ओ माय गॉड' में बेहतरीन एक्‍टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया था. एक बार फिर ये जोड़ी धमाल मचाने को तैयार है.

जी हां, बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता अक्षय कुमार अपनी सुपरहिट फिल्म 'ओ माय गॉड' के सीक्वल में काम करने जा रहे हैं. सूत्रों की माने तो इस फिल्‍म का निर्देशन फिल्‍म 'एयरलिफ्ट' के प्रोड्यूसर अश्‍विनी यार्डी ही करेंगे. लेकिन अभी फिलहाल फिल्‍म के डायरेक्‍टर का नाम सामने नहीं आया है. ऐसा बताया जा रहा है कि फिल्‍म की शूटिंग अगले साल शुरू हो जाएगी.

Advertisement

गौरतलब है कि अक्षय कुमार ने साल 2012 में अश्विनी यार्डी और परेश रावल के साथ मिलकर 'ओ माय गॉड' बनाई थी. फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया था. फिल्म बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म में परेश रावल ने मुख्य भूमिका निभाई थी जबकि अक्षय कुमार ने भगवान कृष्ण का किरदार निभाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement