Advertisement

इंडस्ट्री के स्टंटमैन के लिए अक्षय ने लिखा खुला खत, आपको भी कर देगा भावुक

इंडस्ट्री में स्टंटमैन की खतरनाक जिंदगी के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए अक्षय कुमार ने लिखा है यह खुला खत. इसे पढ़कर आप भावुक भी होंगे और कुछ अनजान लोगों के जज्बे को भी सलाम करेंगे.

स्टंट खुद करने के लिए जाने जाते हैं अक्षय स्टंट खुद करने के लिए जाने जाते हैं अक्षय
मेधा चावला
  • मुंबई,
  • 03 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

अक्षय कुमार इंडस्ट्री में खिलाड़ी के नाम से भी मशहूर हैं और इसकी वजह है स्टंट सीन करने में उनको महारत हासिल होना.

फिल्मों में अक्सर वह खतरनाक स्टंट्स भी खुद करते हैं और यही वजह है कि वह स्टंटमैन के काम की कद्र भी खूब जानते हैं. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त स्टंटमैन स्कॉट कॉस्ग्रोव की मृत्यु होने पर वह खुद को रोक नहीं पाए और इस लाइन में काम करने वालों के लिए उन्होंने यह ओपन लेटर लिखा.

Advertisement

इस खत में अक्षय ने अपनी भावनाएं और इन लोगों लिए अपना आदर बखूबी उतारा है. आप भी पढ़ें, क्या लिखा है उन्होंने...

जो भी स्टंटमैन या महिलाएं इस लाइन में काम कर रही हैं, मैं उनको सलाम करता हूं. हाल ही में मुझे स्कॉट की मौत की जानकारी हुई है. वह हमारी इंडस्ट्री में भी काम कर चुके हैं और मुझे भी ट्रेनिंग देने के लिए यहां आने वाले थे.
मेरा मानना है कि आप लोगों को इस काम के लिए न सिर्फ ऑस्कर और फिल्मफेयर अवॉर्ड मिलने चाहिए, बल्क‍ि आप लोगों को एक खास स्टेटस मिलना चाहिए. आखिर आप लोगों की वजह से ही तो हम जिंदा हैं और दर्शक पर्दे पर इतना बेहतरीन काम देख पाते हैं. अगर आप नहीं होते तो कई खूबसूरत और टैलेंटेड एक्टर हम खो चुके होते.
लेकिन मैं जानता हूं कि करोड़ों की फिल्म शूटिंग के दौरान जो भी तकलीफ आप सहते हैं, उसकी भरपाई महज अवॉर्ड नहीं कर सकते. लेकिन यह आपके काम को सलाम करने की एक छोटी पहल तो हो ही सकती है.
स्टंट करने वाले एक एक्टर के तौर पर मैं जानता हूं कि आपके काम की क्या अहमियत है. मुझसे ज्यादा मेरे बच्चे आपके शुक्रगुजार हैं कि मैं उनके लिए सही-सलामत घर पहुंच जाता हूं. आप हैं, तो मेरी जिंदगी को खतरा नहीं होता. इंडस्ट्री के इस सबसे जोखिम भरे हिस्से को आप अपने हौसले और जज्बे से आगे बढ़ा रहे हैं. इस काम के लिए मैं और मेरा परिवार हमेशा आपके लिए दुआएं मांगेगा.
अपने 25 साल के करियर में मैंने महसूस किया है कि आप लोगों के लिए हालात ज्यादा नहीं बदले हैं लेकिन मैं दिल से चाहता हूं कि इस काम में आपके लिए पैसा बढ़ने के साथ कद्र और शान भी बढ़े.
उम्मीद है कि वक्त के साथ चीजें बेहतर होंगी और इसमें मैं अपना हर मुमकिन सहयोग देने के लिए तैयार हूं.
आपका हमेशा आभारी
अक्षय कुमार

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement