Advertisement

रियल लाइफ हीरो बनेंगे अक्षय कुमार, 64 मजदूरों की बचाएंगे जान

पिछली कई फिल्मों में रियल हीरो का किरदार निभाने वाले अक्षय एक बार फिर रियल हीरो बनने को तैयार हैं, जानें कौन सी किरदार निभाएंगे ख‍िलाड़ी...

अक्षय कुमार अक्षय कुमार
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2017,
  • अपडेटेड 8:56 AM IST

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार एक बार फिर से रियल हीरो का किरदार निभाने जा रहे हैं. अक्षय ने हाल ही में एक फिल्म साइन कर है जिसमें वो रियल लाइफ हीरो का किरदार निभाते नजर आएंगे.

अक्षय अब जसंवत सिंह गिल की जिंदगी पर बनी फिल्म में दिखेंगे. गिल ने साल 1989 में अपनी जान जोखिम में डालकर 64 कोयला खदान के मजदूरों की जान बचाई थी.

Advertisement

रवीना के साथ बनेगी अक्षय की जोड़ी, इस TV शो में आएंगे नजर

अक्षय कुमार जिस रियल लाइफ हीरो का किरदार निभा रहे हैं उनका पूरा नाम है जसवंत सिंह गिल. इस हादसे के वक्त जसवंत एडिशनल चीफ मायनिंग इंजीनियर के पोस्ट पर थे. जब जसवंत को इस हादसे की भनक लगी तो बिना कुछ सोचते हुए जसवंत ने उस पानी से भरी खदान में जाने का फैसला कर लिया.

आपको बता दें कि 1989 में कोयले की खदान की ये सबसे बड़ी दुर्घटना थी. एक कोयले की खदान में 64 मजदूर अपनी जिन्दगी के लिए लड़ रहे थे. इस हादसे में 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 64 मजदूर खदान में गुफा जैसी जगह में पानी को आता देख घुस गए. इन में से एक ने पानी में 36 घंटों तक तैरते हुए अपनी जान बचाई.
जवानों के परिजनों को मदद देने पर भड़के नक्सली, अक्षय-साइना को दी धमकी

Advertisement

गौरतलब है कि अक्षय कुमार छोटे पर्दे पर बतौर जज लौट रहे हैं. उन्हें 'द ग्रेट इंडियन लॉफेटर चैलेंज' के अगले सीजन लिए अप्रोच किया गया है. अब रिपोर्ट्स की मानें तो शो के मेकर्स ने अक्षय की एक्स-गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रवीना टंडन से भी शो में जज बनने के लिए बात की है. सूत्रों ने बताया है कि रवीना ने इस शो में दिलचस्पी दिखाई है लेकिन अभी तक उन्होंने शो को साइन नहीं किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement