Advertisement

सामने आई अक्षय कुमार की पहली 'सेल्फिश सेल्फी'

रविवार की शाम जहां सभी की निगाहें आईपीएल के फाइनल पर लगी थी वही अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी जिंदगी की पहली सेल्फी खींची और अपने फैंस तक पहुंचा दी.

अक्षय कुमार अक्षय कुमार
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 25 मई 2015,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

रविवार की शाम जहां सभी की निगाहें आईपीएल के फाइनल पर लगी थी वही अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी जिंदगी की पहली सेल्फी खींची और अपने फैंस तक पहुंचा दी.

अपनी इस सेल्फी में अक्षय शर्टलेस नजर आ रहे हैं. अपनी शानदार फिटनेस के लिए जाने जाने वाले खिलाड़ी कुमार ने फिल्म ब्रदर्स के लिए बॉडी बनाई है. उन्होंने ब्रदर्स में अपने लुक से पर्दा उठा दिया है. अक्षय ने अपनी पहली सेल्फी को नाम दिया है सेल्फिश सेल्फी. ट्विटर पर अपने प्रशंसकों को अक्षय ने फिटनेस के लिए भी प्रेरित भी किया है.

Advertisement

अक्षय ने इस ट्वीट में कहा, 'अगर मैं कर सकता हूँ तो आप क्यों नहीं, कई दिनों से मिला नहीं, आप सबको रविवार की शुभकामनाएं, लुत्फ लीजिए मेरी पहली सेल्फिश सेल्फी का.' 'ब्रदर्स' हॉलीवुड की फिल्म 'द वारियर्स' की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है जिसे करण मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है और इस फिल्म में अक्षय के साथ साथ अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा, और जैकलीन फर्नांडिस भी दिखने वाली हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement