Advertisement

First Look: फिल्म है एक्शन थ्रिलर, नाम रखा 'बेबी'

नीरज पांडे की फिल्मों की यही तो खासियत है कि वह फिल्म के टाइटल से फिल्म की कहानी तक पहुंचने का जरा सा भी क्लू नहीं देते.

फिल्म बेबी में चुलबुल पांडे जैसे चश्मे और मूंछों में अक्षय! फिल्म बेबी में चुलबुल पांडे जैसे चश्मे और मूंछों में अक्षय!
हर्षिता
  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST

नीरज पांडे की फिल्मों की यही तो खासियत है कि वह फिल्म के टाइटल से फिल्म की कहानी तक पहुंचने का जरा सा भी क्लू नहीं देते. भारत की 'आम' जनता के लिए बुधवार का दिन सस्ती शॉपिंग करने का दिन होता है, लेकिन किसने सोचा था कि 'ए वेडनसडे' में नीरज पांडे आम इंसान की हिम्मत और हिमाकत पेश करेंगे.

'स्पेशल 26' का टाइटल और ट्रेलर देख जो भी लोग सिनेमाघर पहुंचे, उनका दिमाग फिल्म के आखिरी दस मिनट ने 360 डिग्री पर घुमा कर रख दिया. अब पांडे जी नई फिल्म ला रहे हैं. फिल्म एक्शन थ्रिलर है, लेकिन नाम 'बेबी' रखा है. अब ये दोनों एक दूसरे से कनेक्ट कैसे करते हैं, इसके लिए तो 23 जनवरी का इंतजार करना होगा. हां, उससे पहले फिल्म निर्माता फिल्म के ट्रेलर से कुछ क्लू दें, तो भी फिल्म के बारे में शर्त लगाना बेवकूफी ही होगी, क्योंकि असली कहानी तो आपको क्लाइमैक्स में ही पता चलेगी.
पढ़ें: 'एयरलिफ्ट' से परदे पर इतिहास रचेंगे अक्षय कुमार

Advertisement

बहरहाल, नीरज पांडे की फिल्म 'बेबी' का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. पोस्टर पर अक्षय कुमार एवियेटर और मूंछों में नजर आ रहे हैं. ऐसी ही मूंछें उन्होंने नीरज की फिल्म 'स्पेशल 26' में रखी थी. फिल्म के बैकड्रॉप में इस्तांबुल भी नजर आ रहा है. फर्स्ट लुक रिलीज कर फिल्म के बारे में जिज्ञासा बढ़ाने की रस्म अदायगी करते हुए अक्षय कुमार ने ट्वीट किया-

 

अक्षय और सुशांत से नीरज पांडे का लगाव
नीरज पांडे और अक्षय कुमार दूसरी बार साथ काम कर रहे हैं. फिल्म 'स्पेशल 26' में दोनों ने धमाल मचाया था. बॉलीवुड में 'फ्रेश अराइवल' सुशांत सिंह राजपूत की अदाकारी से भी नीरज पांडे काफी इंप्रेस हैं. महेंद्र सिंह धोनी पर जो फिल्म वह बनाने जा रहे हैं उसमें भी धोनी के रोल के लिए नीरज ने सुशांत को चुना है. अपने इस लेटेस्ट एक्शन थ्रिलर फिल्म में भी उन्होंने सुशांत को कास्ट किया है. नीरज पांडे की वो फिल्म ही क्या जो अनुपम खेर के बगैर हो. लिहाजा इस फिल्म में भी अनुपम खेर नजर आएंगे.

Advertisement

फिल्म 'चश्मे बद्दूर' फेम तापसी पन्नू इस फिल्म की हिरोइन हैं. वैसे तो नीरज पांडे को अपनी फिल्मों के लिए हिरोइनों की जरूरत नहीं, लेकिन इस फिल्म में तापसी को अंडरकवर एजेंट का रोल दिया है.
देखिए: ग्लैमरस गर्ल तापसी पन्नू की अनदेखी तस्वीरें

हॉलीवुड फिल्म 'आरगो' की रीमेक है 'बेबी'!
फिल्म की कहानी किस पर आधारित है, इसका खुलासा तो नहीं किया गया है. लेकिन कहा जा रहा है कि यह फिल्म बेन एफ्लेक की ऑस्कर विजेता फिल्म 'आरगो' से मेल खाती है. फिल्म की शूटिंग नेपाल और इस्तांबुल में की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement