Advertisement

हंगामा 2 में होगा अक्षय कुमार-शिल्पा शेट्टी का ये हिट गाना

प्रियदर्शन ने अपनी फिल्म हंगामा 2 के लिए गाने चुराके दिल मेरा का चयन किया है. इस गाने की जिम्मेदारी अनु मलिक के पास थी.

अक्षय कुमार-शिल्पा शेट्टी अक्षय कुमार-शिल्पा शेट्टी
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 23 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:28 PM IST

साल 2019 लगभग खत्म ही हो चला है. हर साल की तरह 2019 के साथ भी कई यादें जुड़ी हुई हैं. बॉलीवुड में 2019 में कई रीमिक्स हुए हैं. अब एक और गाना इस साल में रीमिक्स हुआ है जो खिलाड़ी अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी का हिट है.

हम बात कर रहे हैं फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' के गाने चुराके दिल मेरा की. अब एक बार फिर ये गाना फिल्म हंगामा 2 में रीबूट वर्जन के साथ सुनाई देगा. मिडडे के मुताबिक, प्रियदर्शन ने अपनी फिल्म के लिए इस गाने का चयन किया है. इस गाने की जिम्मेदारी अनु मलिक के पास थी. अब इसका रीबूट वर्जन भी वही देख रहे हैं और उन्होंने इस पर काम भी शुरू कर दिया है.

Advertisement

हंगामा 2 भी होगी हिट?

'मलाल' में लीड एक्टर की भूमिका में नजर आने वाले मीजान जाफरी को हंगामा 2 में लीड एक्टर चुना गया है. फिल्म हंगामा 2003 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को भी प्रियदर्शन ने बनाया था. फिल्म हंगामा में अक्षय खन्ना, रिमी सेन, आफताब, परेश रावल और राजपाल यादव लीड रोल में थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट हुई थी. हंगामा को बनाने में 6 करोड़ लगे थे जबकि बॉक्स ऑफिस ने इसने 20.2 करोड़ का बिजनेस किया था.

हंगामा कॉमेडी फिल्म थी. इसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था. अब प्रियदर्शन इसके दूसरे पार्ट के साथ आ रहे हैं और दर्शक फिल्म को लेकर काफी उत्सुक भी हैं. अब फिल्म में गाने का रीबूट वर्जन होने से दर्शकों में इसका क्रेज और भी बढ़ गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement