Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन भी दिखा 'ब्रदर्स' का कमाल का रिस्पॉन्स

अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'ब्रदर्स' का बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन भी जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला. फिल्म ने दो दिन में 36.63 करोड़ रुपये की कमाई की है.

फिल्म 'ब्रदर्स' फिल्म 'ब्रदर्स'
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'ब्रदर्स' का बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन भी जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला. फिल्म ने दो दिन में 36.63 करोड़ रुपये की कमाई की है. 'ब्रदर्स' ने रिलीज वाले दिन ही 15.20 करोड़ की कमाई की थी.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, 'पहले दिन यानी शुक्रवार को इस फिल्म ने 15.20 करोड़, शनिवार को 21.43 करोड़ का कलेक्शन किया. कुल कमाई 36.63 करोड़ रुपए. उम्मीद है रविवार भी अच्छा रहेगा.

Advertisement

 

फिल्म 'ब्रदर्स ' में अक्षय और सिद्धार्थ ने पहली बार एक साथ काम किया है. करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म 'वॉरियर्स' की रीमेक है. इस एक्शन पैक्ड फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिका में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement