Advertisement

अक्षय कुमार स्टारर 'सिंह इज ब्लिंग' का नया पंजाबी गाना 'माही आजा' रिलीज

अक्षय कुमार की फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' का नया गाना रिलीज हो गया है जिसके बोल हैं 'माही आजा'. फिल्म के इस रोमांटिक ट्रैक को अक्षय कुमार और एमी जैक्सन पर फिल्माया गया है.

अक्षय कुमार अक्षय कुमार
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 15 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

अक्षय कुमार की फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' का नया गाना रिलीज हो गया है जिसके बोल हैं 'माही आजा'. फिल्म के इस रोमांटिक ट्रैक को अक्षय कुमार और एमी जैक्सन पर फिल्माया गया है.

यह गाना 'आरडीबी' के पुराने पंजाबी गाने का रिमिक्स सॉन्ग है. इस गाने को गाया है मंज मुसिक और साशा ने. इस गाने को लिखा भी मंज मुसिक ने है. गाने के वीडियो को बेहद खूबसूरत लोकेशंस पर फिल्माया गया है. अक्षय कुमार की रफ्तार सिंह के अवतार में एमी जैक्सन के साथ सॉन्ग कैमिस्ट्री भी खूब मजेदार है.

Advertisement

प्रभु देवा के निर्देशन में बनी फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' में अक्षय कुमार , एमी जैक्सन, लारा दत्ता अहम किरदार में नजर आएंगे. यह फिल्म 2 अक्टूबर 2015 को रिलीज होने जा रही है.

देखें फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' का नया गाना 'माही आजा' रिलीज:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement