Advertisement

आमिर खान-ऋतिक रोशन के बाद धूम 4 में विलेन बनेंगे अक्षय कुमार? क्या है सच्चाई

खबरों की मानें तो अक्षय कुमार को धूम 4 में विलेन की भूमिका निभाने का ऑफर दिया गया है. हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है, इसका फैसला अभी होना बाकी है.

अक्षय कुमार अक्षय कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार, इंडस्ट्री के सबसे व्यस्त एक्टर्स में से एक हैं. दिवाली के मौके पर उनकी फिल्म हाउसफुल 4 रिलीज हो चुकी है और इसके साथ ही उनके एक और बड़ी फिल्म करने की चर्चा भी शुरू हो गई है. खबर है कि अक्षय कुमार, धूम फ्रेंचाइजी की लेटेस्ट फिल्म यानी धूम 4 में विलेन बने नजर आ सकते हैं. ताजा खबरों की मानें तो अक्षय को धूम 4 में विलेन की भूमिका निभाने का ऑफर दिया गया है. हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है, इसका फैसला अभी होना बाकी है.

Advertisement

मिड डे की खबर के मुताबिक, अक्षय कुमार के रजनीकांत की फिल्म 2.0 में विलेन का रोल निभाने के बाद, डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा उनसे इम्प्रेस हो गए हैं. आदित्य को लग रहा है कि अक्षय कुमार इस फिल्म के लिए बिल्कुल सही चॉइस हैं. दोनों की कुछ मुलाकातें भी हुई हैं, जिसमें अक्षय को फिल्म की कहानी भी सुनाई गई. अक्षय इस फिल्म में एक अंडरवर्ल्ड डॉन का किरदार निभा रहे हैं. अगर सब ठीक रहा तो अक्षय कुमार और आदित्य चोपड़ा साल के अंत में इसका ऐलान करेंगे. खबर में ये भी बताया गया है कि अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा शायद इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे. जबकि ब्यूटी क्वीन मानुषी छिल्लर फिल्म में फीमेल लीड का रोल निभा सकती हैं.

अब पिंकविला ने इसपर आगे की जानकारी दी है. पिंकविला की मानें तो अक्षय फिल्म धूम 4 में काम नहीं कर रहे हैं. पिंकविला ने फिल्म से जुड़े सूत्र के हवाले से बताया, 'मिड-डे में छपा धूम को मिला खिलाड़ी टच आर्टिकल एकदम गलत और बेबुनियाद है. धूम हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण फ्रेंचाइजी है, लेकिन हमारे पास फिलहाल इस फिल्म के लिए कोई स्क्रिप्ट और आइडिया नहीं है.'

Advertisement

बता दें कि कुछ समय पहले शाहरुख खान के धूम 4 में काम करने की अफवाह भी उड़ी थी. अक्षय कुमार की बात करें तो वे फिलहाल यशराज की फिल्म पृथ्वीराज में काम कर रहे हैं. इसका ऐलान कुछ समय पहले हुआ था और इसका मोशन पोस्टर भी रिलीज किया गया था.

पृथ्वीराज के अलावा अक्षय कुमार फिल्म गुड न्यूज, बच्चन पांडे, सूर्यवंशी और लक्ष्मी बॉम्ब में नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement