Advertisement

अक्षय-ट्विंकल के बेडरूम में हो सकते हैं दो टॉयलेट, ये है वजह

अक्षय कुमार के बाद अब ट्विंकल खन्ना ने भी एक बड़ा राज खोला है. उन्होंने अक्षय और अपने रिश्ते की एक बात सभी के सामने रखी है जो वाकई चौंकाने वाली है...

Akshay Kumar with Twinkle Khanna Akshay Kumar with Twinkle Khanna
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा जल्द ही रिलीज होने वाली है. ऐसे में अक्षय कुमार और फिल्म की कास्ट ही नहीं, अक्षय की वाइफ ट्विंकल खन्ना भी टॉयलेट एक प्रेम कथा को अपने अंदाज में प्रमोट कर रही हैं.

ट्विंकल खन्ना ने अपने एक कॉलम में अक्षय और उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े एक किस्से का जिक्र किया है. ये तब की बात है, जब ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार डेट कर रहे थे और मामला शादी को लेकर सीरियस था.

Advertisement

ट्विंकल की इस बात पर लगा था अक्षय को झटका

ट्विंकल खन्ना ने अपने कॉलम में लिखा है- शादी से पहले ही मैंने अक्षय को स्पष्ट तौर पर एक बात कह दी थी. मैंने उनसे कहा था- शादी के बाद मैं आपके साथ हर चीज और हर बात शेयर करूंगी. मेरी जिंदगी आपकी रहेगी लेकिन आपके साथ मैं कभी टॉयलेट नहीं शेयर करूंगी.

बेशक ट्विंकल खन्ना की ये बात चौंकाने वाली है और इसी के साथ सवाल उठता है कि क्या इन दोनों के बेडरूम में दो टॉयलेट हैं?

लेकिन ट्विंकल खन्ना ने ऐसा क्यों किया

अपने इस कदम की वजह भी ट्विंकल खन्ना ने साफ की है. ट्विंकल ने लिखा कि कई साल पहले एक लड़की जब टॉयलेट की लाइन में देर तक खड़े रहना पड़ा तो उसने अपनी रेशम की फेवरेट ड्रेस पर ही शौच कर दिया.

Advertisement

ट्विंकल खन्ना ने लिखा है कि इसके बाद उन्होंने कुछ लड़कियों को इकट्ठा कर, लाल रंग के मार्कर पेन से चार बोर्ड तैयार किए और उसमें लिखा- बीएमसी: अधिक कमोड्स बनाए! इसके बाद ट्विंकल और उनकी फ्रेंड्स प्रिंसिपल के ऑफिस के सामने नारे लगाने लगीं. इस हरकत पर इन सभी को डिटेंशन में भेज दिया गया था.

क्या है TOILET की कहानी

टॉयलेट एक प्रेम कथा की कहानी केशव और जया की लव स्टोरी है जिसमें केशव का किरदार अक्षय और जया का किरदार भूमि निभा रही हैं. इस फिल्म में जया और केशव की शादी तो हो जाती है लेकिन घर में शौचालय ना होने के कारण जया केशव को छोड़ के चली जाती है. कहानी में रंग डालने के लिए कई दिलचस्प करैक्टर्स को भी दर्शाया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement