Advertisement

अक्षय ने किया बेटी का वीडियो शेयर, कहा-गर्म‍ियों में सबको पानी पिलाएं

अक्षय की बेटी नितारा का वीडियो वायरल, बिल्ली को पिला रही है दूध...

अक्षय की बेटी नितारा अक्षय की बेटी नितारा
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2017,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर काफी सक्रि‍य रहते हैं. हाल ही में अक्षय ने अपनी बेटी नितारा का एक वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो में नितारा एक बिल्ली को दूध पिलाती नजर आ रही है. वीडियो में नितारा ग्लास में रखे दूध को कुर्सी के नीचे छिपी बिल्ली के लिए कटोरी में उड़ेल देती है जिसके बाद बिल्ली आकर दूध पीना शुरू कर देती है.

Advertisement

अक्षय कुमार ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया. अक्षय ने लिखा, 'संयोग से मैं आज नितारा से बिल्ली को दूध पिलाने के लिए कह रहा था. गर्मियां किसी को माफ नहीं करतीं, जो भी आपके घर आए उसे पानी ऑफर करें. मानवता सबसे पहले है.'

हाल ही में छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों से मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए थे. इस घटना से पूरे देश में शोक और गुस्से की लहर है. शहीद हुए 25 जवानों के परिवारों की मदद के लिए कई लोग सामने आए हैं. Bharatkeveer.gov.in नाम की वेबसाइट के जरिए लोग शहीदों के परिवारों को आर्थिक मदद पहुंचा रहे हैं. ये वेबसाइट इसी महीने अभिनेता अक्षय कुमार की सलाह पर सरकार द्वारा लॉन्च की गई थी. 


काम आया अक्षय का आइडिया, सुकमा शहीदों के लिए दिल खोलकर डोनेशन

Advertisement

नक्सली हमले में शहीद हुए एएसआई संजय कुमार के परिवार को अब तक 1 लाख 20 हजार रुपये की मदद आ चुकी है. संजय के परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं. वहीं हमले में शहीद हुए कॉन्सटेबल नरेश यादव को इस बेवसाइट के जरिए अब तक 85 हजार रुपये की मदद दी जा चुकी है. नरेश यादव के परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है. एएसआई रामेश्वर लाल के परिवार को अब तक 76 हजार, हेड कॉन्स्टेबल बन्ना राम के परिवार को 65 हजार तो कॉन्स्टेबल कृष्ण कुमार पांडे के परिवार वालों को 78 हजार रुपये की मदद की जा चुकी है. 

शाहरुख ने किया खुलासा, अक्षय के साथ करेंगे फिल्म!

बता दें कि अभिनेता अक्षय कुमार ने देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे और आतंकवादियों से लोहा लेने के दौरान शहीद हो रहे जवानों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार की मदद से एक एप्लीकेशन कम वेबसाइट तैयार की थी. 'भारत के वीर' नाम के इस वेबपोर्टल और मोबाइल ऐप के जरिये कोई भी व्यक्ति शहीद जवानों के परिजनों को ऑनलाइन दान भेज सकता है. इसके जरिये 15 लाख रुपये तक दान दिया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement